नई दिल्ली। डुकाटी ने आखिरकार अपनी दमदार बाइक मॉन्स्टर 821 को नए अवतार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसके लिए आज ट्विटर पर एक खास लॉन्चिंग का आयोजन किया। इस ईवेंट में कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स के साथ इसकी कीमत की घोषणा की है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 9.51 लाख रुपए रखी है। गौरतलब है कि यह अपडेट मॉन्स्टर 821 बाइक को डुकाटी ने 2017 के दौरान वैश्विक बाजार में पेश किया था। अब करीब 1 साल के बाद यह भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है।
जैसे कि हमने आपको बताया कि यह बाइक मौजूदा मॉन्स्टर 821 बाइक का ही अपडेट वर्जन है। लेकिन इसमें आपको कई सारे नए बदलाव देखने को मिलेंगे। यहां पर आपको सबसे बड़ा बदलाव इंजन के रूप में मिलेगा। नई बाइक में बीएस-4 एमिशन नॉर्म्स वाले इंजन का प्रयोग किया गया है। देखने में यह बाइक यह पहले से दमदार दिखाई दे रही है। इसकी हैडलाइट मॉन्स्टर 1200 जैसी है। डुकाटी ने इस बाइक में फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया गया है। पीछे से यह पुरानी मॉन्स्टर बाइक जैसी ही दिखाई देती है। मॉन्स्टर 821 में बॉश एबीएस का प्रयोग किया गया है। वहीं इसमें 8 लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स - अर्बन, टूरिंग और स्पोर्ट भी मिलेंगे।
डुकाटी ने इस बाइक में 821सीसी का वी-ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन 9250 आरपीएम पर 108 बीएचपी की पावर पैदा करता है। वहीं 7750 आरपीएम पर यह 86 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। भारत में इसकी सीधी टक्कर ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस और कावासाकी जेड900 से होगी।