Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. JLR की बिक्री अक्‍टूबर में 6 प्रतिशत घटी, बिके केवल 41,866 वाहन

JLR की बिक्री अक्‍टूबर में 6 प्रतिशत घटी, बिके केवल 41,866 वाहन

हालांकि अक्टूबर 2019 के दौरान यूके की बिक्री 18.7 प्रतिशत घटी है। नॉर्थ अमेरिका में बिक्री स्थिर रही

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 12, 2019 13:09 IST
JLR sales dip 6 pc in October to 41,866 units- India TV Paisa
Photo:JLR SALES DIP

JLR sales dip 6 pc in October to 41,866 units

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स के स्‍वामित्‍व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने मंगलवार को बताया कि अक्‍टूबर 2019 के दौरान उसकी बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 5.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,866 यूनिट रही है।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि अक्‍टूबर 2019 के दौरान जगुआर ब्रांड की बिक्री अक्‍टूबर 2018 की तुलना में 22.9 प्रतिशत घटकर 10,606 यूनिट की रही है। कंपनी ने बताया कि इस दौरान लैंड रोवर की बिक्री 31,260 यूनिट की रही, जो पिछले साल के समान माह की तुलना में 2.4 प्रतिशत अधिक है।  

जेएलआर के मुख्‍य वाणिज्‍य अधिकारी फेलिक्‍स ब्रॉटीगम ने कहा कि ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री के लिए परिस्थितियां पूरी दुनिया में चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं। इन परिस्थितियों में भी चीन में हमारी रणनीति के सफल होने से हम काफी उत्‍साहित हैं। चाइना टर्नाराउंड रणनीति और स्‍थानीय रिटेलर नेटवर्क के साथ काम करने के परिणामस्‍वरूप चीन में लगातार चौथे महीने जेएलआर की बिक्री बढ़ी है।

एक साल पहले की तुलना में जेएलआर ने अक्‍टूबर माह में बिक्री में 16.2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यह कंपनी का चौथा लगातार महीना है जब इसने चीन में दोहरे अंकों में वृद्धि हासिल की है। हालांकि अक्‍टूबर 2019 के दौरान यूके की बिक्री 18.7 प्रतिशत घटी है। नॉर्थ अमेरिका में बिक्री स्थिर रही जबकि यूरोप में बिक्री 7.9 प्रतिशत घटी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement