Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इंजन बंद होने से एयर इंडिया के विमान को रायपुर में आपात लैंडिंग कराई गई

इंजन बंद होने से एयर इंडिया के विमान को रायपुर में आपात लैंडिंग कराई गई

भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक एस सी होता ने बताया कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है और उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

Reported by: Bhasha
Published : November 08, 2019 19:51 IST
Air India - India TV Hindi
Image Source : ANI इंजन बंद होने से एयर इंडिया के विमान को रायपुर में आपात लैंडिंग कराई गई

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान के दो इंजनों में से एक बंद हो गया जिसकी वजह से शु्क्रवार शाम को रायपुर हवाई अड्डे पर उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 89 यात्री एवं चालक दल के सदस्य मौजूद थे। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक एस सी होता ने बताया कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है और उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआईसी 670 भुवनेश्वर से मुंबई जा रही थी। विमान के दो इंजन में से एक के बंद होने के बाद रायपुर में आपात लैंडिंग कराई गई।’’

होता ने बताया कि एयरबस ए321 विमान ने भुवनेश्वर से शुक्रवार शाम पांच बजकर सात मिनट पर उड़ान भरी थी और इसे शाम पांच बजकर 57 मिनट पर रायपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement