Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कौन है निकोलस मादुरो का बेटा, जो पिता को बंदी बनाए जाने पर बौखला उठा, दे डाली अमेरिका को खुली धमकी

कौन है निकोलस मादुरो का बेटा, जो पिता को बंदी बनाए जाने पर बौखला उठा, दे डाली अमेरिका को खुली धमकी

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अमेरिका द्वारा सैन्य कार्रवाई कर बंधक बनाकर न्यूयॉक्र ले जाने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। इस बीच मादुरो के बेटे ने मांग की है कि उसके पिता को अमेरिका जल्द रिहा करे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 05, 2026 05:03 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 05:03 pm IST
निकोलस मादुर और उनका बेटा- India TV Hindi
Image Source : AP निकोलस मादुर और उनका बेटा

वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर अमेरिका ले जाने के बाद मादुरो के बेटे का पहला बयान सामने आया है। उसने अपने पिता की रिहाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि इतिहास बताएगा की गद्दार कौन था।

ऑडियो बयान जारी किया

ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बेटे निकोलस मादुरो गुएरा ने  एक ऑडियो बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता की वापसी की मांग की और कहा कि इतिहास बताएगा कि गद्दार कौन हैं।

वे ऐसा नहीं कर पाएंगे

गुएरा ने अपने भावुक संदेश में कहा- 'आप हमें सड़कों पर इन लोगों के साथ देखेंगे। हम सम्मान और गरिमा के झंडे बुलंद करेंगे। क्या इससे हमें दुख होता है? बेशक हमें गुस्सा आता है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाएंगे, धिक्कार है इस पर। मैं अपनी जिंदगी की, अपनी मां सीलिया की कसम खाता हूं। वे ऐसा नहीं कर पाएंगे।'

मादुरो के बेटे पर भी ड्रग्स तस्करी का आरोप

बता दें कि निकोलस मादुरो के इकलौते बेटे निकोलस अर्नेस्टो मादुरो गुएरा पर भी अमेरिका ने ड्रग तस्करी का आरोप लगाया है। आरोप पत्र में गुएरा को 'प्रिंस' कहा गया है और यह पहली बार है जब उन्हें इस मामले में घसीटा गया है क्योंकि 2020 के आरोप पत्र में उनका नाम नहीं था। उसमें मादुरो की पत्नी का नाम भी नहीं था। गुएरा की मां एड्रियाना गुएरा एंगुलो मादुरो की पहली पत्नी थीं।

ड्रग्स तस्करी से अमीर हुआ मादुरो परिवार

35 साल के निकोलस अर्नेस्टो मादुरो गुएरा , जिन्हें निकोलसिटो के नाम से भी जाना जाता है, पर कोकीन आयात करने की साजिश और मशीन गन और विनाशकारी उपकरणों को रखने का आरोप लगाया गया है। आरोप पत्र में कहा गया है कि मादुरो "एक भ्रष्ट, अवैध सरकार के मुखिया हैं, जिसने दशकों से सरकारी सत्ता का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों, जिसमें ड्रग तस्करी भी शामिल है, को बढ़ावा देने के लिए किया है।" आरोप पत्र के अनुसार, ड्रग तस्करी ने मादुरो के परिवार को अमीर बनाया। इस साजिश में मादुरो की पत्नी और बेटा भी शामिल हैं, जो वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के सदस्य हैं। 

आरोप पत्र में कहा गया है कि मादुरो, उनकी पत्नी, बेटे और तीन अन्य नामित लोगों ने नशीले पदार्थों के तस्करों और नार्को-आतंकवादी समूहों के साथ साझेदारी की थी जो होंडुरास, ग्वाटेमाला और मैक्सिको जैसे देशों के माध्यम से वेनेजुएला से संयुक्त राज्य अमेरिका में कोकीन भेज रहे थे।

मादुरो का बेटा कौन है?

21 जून, 1990 को जन्मे मादुरो के बेटे वेनेजुएला की यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने कम उम्र में ही राजनीति में कदम रखा। 2013 में जब उनके पिता राष्ट्रपति बने तो उन्हें विशेष राष्ट्रपति निरीक्षणों का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया। वह नेशनल फिल्म स्कूल के प्रमुख भी बने और वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के डिप्टी हैं। निकोलसिटो एक संगीतकार भी है।

"वेनेजुएला संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार द्वारा गंभीर सैन्य आक्रामकता को खारिज करता है और उसकी निंदा करता है, जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 1 और 2 का घोर उल्लंघन है, जो संप्रभुता, राज्यों की कानूनी समानता और बल के उपयोग पर रोक का सम्मान करता है," मादुरो के बेटे ने अपने पिता के अमेरिकी सेना द्वारा पकड़े जाने के बाद एक बयान में कहा।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement