Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के उपराष्ट्रति जेडी वेंस के घर हमला, कई खिड़कियां टूटीं, एक शख्स गिरफ्तार

अमेरिका के उपराष्ट्रति जेडी वेंस के घर हमला, कई खिड़कियां टूटीं, एक शख्स गिरफ्तार

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का यह घर वॉशिंगटन डीसी के बाहरी इलाके में है। जेडी वेंस के घर पर हुई इस घटना के बाद सीक्रेट सर्विस और लोकल पुलिस ने इस हमले पर तुरंत कार्रवाई की। सोमवार तड़के सीक्रेट सर्विस के एजेंट ईस्ट वॉलनट हिल्स स्थित घर पहुंचे और एक शख्स को हिरासत में लिया।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 05, 2026 05:35 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 07:07 pm IST
jd vance house attacked- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT तस्वीर में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित घर की टूटी हुई खिड़की दिख रही है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला हुआ है। ओहायो में जेडी वेंस के घर पर पत्थर फेंके गए हैं। हमले में उपराष्ट्रपति के घर की कई खिड़कियां टूट गई हैं। जेडी वेंस का यह घर वॉशिंगटन डीसी के बाहरी इलाके में है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स अचानक उनके घर में दाखिल होता है और तोड़फोड़ करने लगता है। हालांकि उस वक्त जेडी वेंस वहां मौजूद नहीं थे।

किस मकसद से किया हमला?

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित घर पर हुई इस घटना के बाद सीक्रेट सर्विस और लोकल पुलिस ने इस हमले पर तुरंत कार्रवाई की। सोमवार तड़के सीक्रेट सर्विस के एजेंट ईस्ट वॉलनट हिल्स स्थित घर पहुंचे और एक शख्स को हिरासत में लिया। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हमलावर ने किस मकसद से यह अटैक किया।

जेडी वेंस ने वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का किया बचाव

बता दें कि आज ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई का बचाव किया था। वेंस ने कहा था कि वेनेजुएला ड्रग तस्करी में शामिल है और लंबे समय से जब्त तेल संपत्तियों का इस्तेमाल उन गतिविधियों को फंड करने के लिए किया है, जिन्हें 'नारकोटेररिस्ट गतिविधियां' कहा जाता है। इस आलोचना का जवाब देते हुए कि वेनेजुएला का ड्रग व्यापार से बेहद कम संबंध है, वेंस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ऐसे दावे गुमराह करने वाले हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोकीन की तस्करी लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेल के फाइनेंस का मुख्य हिस्सा बनी हुई है।

जेडी वेंस ने क्या कहा?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पोस्ट में कहा, "आप बहुत से दावे देखते हैं कि वेनेजुएला का ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि ज्यादातर फेंटानिल कहीं और से आता है। फेंटानिल दुनिया में एकमात्र ड्रग नहीं है, और अभी भी वेनेजुएला से फेंटानिल आ रहा है, या कम से कम पहले आता था।" उन्होंने आगे कहा, "कोकीन, जो वेनेजुएला से तस्करी की जाने वाली मुख्य ड्रग है, सभी लैटिन अमेरिका कार्टेल के लिए मुनाफे का केंद्र है। अगर आप कोकीन से होने वाले पैसे को खत्म कर देते हैं (या इसे कम भी कर देते हैं), तो आप कार्टेल को काफी हद तक कमजोर कर देते हैं।"

यह भी पढ़ें-

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने दिया 'दंगाइयों' को कुचलने का आदेश, ट्रंप के एक फैसले ने बढ़ाई तेहरान की बेचैनी

'पता है हमले की जगह, दखल दिया तो सेना है तैयार' ईरान ने ऐसे दिया ट्रंप को जवाब

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement