Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. जुलाई में 8% बढ़ी वाहन बिक्री, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 30% का उछाल

जुलाई में 8% बढ़ी वाहन बिक्री, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 30% का उछाल

जुलाई के बिक्री आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि हर 1.19 सेकेंड में देश में 1 गाड़ी बिकी है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : August 10, 2018 11:48 IST
July auto sale rise 8 percent with 30 percent growth in commercial vehicle segment- India TV Paisa

July auto sale rise 8 percent with 30 percent growth in commercial vehicle segment

नई दिल्ली। देश में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री के लिए जुलाई का महीना भले ही सुस्त रहा हो लेकिन टू व्हीलर्स और कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में हुई जोरदार बढ़ोतरी की वजह से जुलाई में कुल वाहन बिक्री में 8 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। देश में वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी निकलकर आई है।

हर 1.19 सेकेंड में बिकी 1 गाड़ी

SIAM के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के दौरान देश में कुल वाहन बिक्री 2244875 गाड़ियों की रही है जबकि पिछले साल जुलाई में 2079204 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी। कुल वाहन बिक्री में सबसे अधिक हिस्सेदारी टू व्हीलर्स और पैसेंजर वाहनों की होती है। जुलाई के बिक्री आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि हर 1.19 सेकेंड में देश में 1 गाड़ी बिकी है। 

टू व्हीलर्स की सेल में जोरदार बढ़ोतरी

SIAM के मुताबिक जुलाई में टू व्हीलर्स की बिक्री में 8 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, घरेलू मार्केट में कुल 1817077 टू व्हीलर्स बिके हैं जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 1679876 टू व्हीलर्स का था। आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में टू-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट में 30 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, कुल 278633 टू व्हीलर्स का एक्सपोर्ट हुआ है जबकि पिछले साल इस दौरान 213591 टू व्हीलर्स का एक्सपोर्ट हुआ था।

कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में इजाफा

कमर्शिलय गाड़ियों की बात करें तो SIAM के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के दौरान घरेलू मार्केट में कुल 76497 कमर्शियल गाड़ियां बिकी हैं जो पिछले साल जुलाई में हुई बिक्री से लगभग 30 प्रतिशत अधिक है, पिछले साल जुलाई में 59001 कमर्शियल गाड़ियां घरेलू मार्केट में बिकी थी।

थ्री व्हीलर्स की सेल में उछाल

SIAM थ्री व्हीलर्स की बिक्री के आंकड़े भी जारी करता है और संगठन के मुताबिक जुलाई के दौरान देश में थ्री व्हीलर्स की बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 60341 गाड़ियां दर्ज की गई है। इनमें 50232 थ्री व्हीलर्स पैसेंजर सेग्मेंट में बिके हैं और 10109 की बिक्री गुड्स करियर के तौर पर हुई है।

पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री घटी

टू व्हीलर्स और कमर्शियल गाड़ियों की अच्छी बिक्री के बावजूद जुलाई के दौरान देश में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में कमी आई है। SIAM के मुताबिक जुलाई में कुल 290960 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 299960 पैसेंजर गाड़ियां बिकी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement