Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति का दबदबा फ‍िर कायम, सबसे ज्‍यादा बिकने वाले टॉप-10 मॉडल्‍स में से 7 हैं इसके

मारुति का दबदबा फ‍िर कायम, सबसे ज्‍यादा बिकने वाले टॉप-10 मॉडल्‍स में से 7 हैं इसके

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का घरेलू यात्री वाहन बाजार पर दबदबा कायम है। मई महीने में दस सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से सात मारुति के हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 20, 2018 15:39 IST
maruti alto- India TV Paisa
Photo:MARUTI ALTO

maruti alto

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का घरेलू यात्री वाहन बाजार पर दबदबा कायम है। मई महीने में दस सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से सात मारुति के हैं। 

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई में मारुति की अल्टो सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। समीक्षाधीन महीने में कंपनी ने 21,890 अल्‍टों कार बेचीं। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 23,618 का था। कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा। कंपनी ने 19,735 सेडान डिजायर बेचीं। 

19,398 इकाइयों की बिक्री के साथ मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो तीसरे स्थान पर रही। वहीं कॉम्पैक्ट हैचबैक स्विफ्ट 19,208 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। पिछले साल मई में कंपनी ने इसकी 16,532 इकाइयों की बिक्री की थी और यह दूसरे स्थान पर थी।  

मारुति की ही वैगन आर कार 15,974 इकाइयों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही, जबकि कंपनी की ही एसयूवी विटारा ब्रेजा 15,629 इकाइयों के आंकड़े के साथ छठे स्थान पर रही। पिछले साल समान महीने में 12,375 इकाइयों के साथ यह इसी स्थान पर थी। 

मई माह में हुंडई की एसयूवी क्रेटा 11,004 इकाइयों के बिक्री आंकड़े के साथ सातवें स्थान पर रही। पिछले साल मई में कंपनी ने इस मॉडल के 8,377 वाहन बेचे थे और यह नौवें स्थान पर थी। हुंडई की ग्रैंड आई10 10,939 इकाइयों के आंकड़े के साथ आठवें स्थान पर रही। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने इस वाहन की 12,984 इकाइयां बेची थीं। 

हुंडई की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 10,664 इकाइयों की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर और मारुति की हैचबैक सेलेरियो 10,160 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही। पिछले साल मई महीने में मारुति का बहुउद्देश्यीय वाहन अर्टिगा टॉप-10 में शामिल थी। इस बार मई महीने में टॉप-10 में यह शामिल नहीं है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement