Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti ने Alto K10 को किया सेफ्टी फीचर्स के साथ अपग्रेड, कीमत में हुआ इतना इजाफा

Maruti ने Alto K10 को किया सेफ्टी फीचर्स के साथ अपग्रेड, कीमत में हुआ इतना इजाफा

मारुति सुजुकी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में अल्टो के10 की नई एक्स-शोरूम कीमत 3,65,843 रुपए से लेकर 4,44.777 रुपए के बीच होगी।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : April 11, 2019 16:13 IST
Maruti Alto K10's price hiked after upgrade- India TV Paisa
Photo:MARUTI ALTO K10'S PRICE

Maruti Alto K10's price hiked after upgrade

नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी ने एआईएस-145 सेफ्टी नियमों का अनुपालन करते हुए अल्‍टो के10 मॉडल को कई नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है। अपग्रेड के बाद कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल अल्‍टो के10 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने बताया कि पूरे भारत में अल्‍टो के10 की कीमतों में इजाफा किया गया है। कंपनी ने बताया कि नई कीमत गुरुवार से प्रभावी हैं।

यात्री वाहन बाजार की लीडर मारुति सुजुकी इंडिया ने नियामकीय जानकारी में कहा है कि उसकी लोकप्रिय एंट्री लेवल कार अल्‍टो के10 अब एआईएस-145 सेफ्टी नियमों का अनुपालन करती है। इसके परिणामस्‍वरूप अल्‍टो के10 के सभी मॉडल की कीमत में इजाफा हुआ है। मारुति सुजुकी ने बताया कि दिल्‍ली-एनसीआर में अल्‍टो के10 की नई एक्‍स-शोरूम कीमत 3,65,843 रुपए से लेकर 4,44.777 रुपए के बीच होगी।

कंपनी ने बताया कि शेष भारत में अल्‍टो के10 की एक्‍स-शोरूम कीमत 3,75,843 रुपए से लेकर 4,54,777 रुपए के बीच होगी। अल्‍टो के10 अब नए सेफ्टी फीचर्स जैसे ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्‍पीड अलर्ट सिस्‍टम और ड्राइवर एवं को-ड्राइवर सीट बेल्‍ट रिमाइंडर के साथ आएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement