Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फरवरी में सबसे ज्यादा बिकी मारुति की ये कार, टॉप छह पर जमाया अपना कब्‍जा

फरवरी में सबसे ज्यादा बिकी मारुति की ये कार, टॉप छह पर जमाया अपना कब्‍जा

मारुति की ही हैचबैक स्विफ्ट इस साल फरवरी में 18,224 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही। स्विफ्ट ने पिछले साल फरवरी में 17,291 इकाइयों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 22, 2019 17:04 IST
maruti top selling models- India TV Paisa
Photo:MARUTI TOP SELLING MODELS

maruti top selling models

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया की एंट्री लेवल छोटी कार अल्‍टो ने इस साल फरवरी में सर्वाधिक बिकने वाली यात्री कार (पीवी) का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने फरवरी में शीर्ष छह पायदान पर अपना कब्‍जा जमाया है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के हालिया आंकड़े के अनुसार इस साल फरवरी में 24,751 अल्‍टो की बिक्री हुई। पिछले साल फरवरी में अल्‍टो की 19,941 इकाइयां बिकी थीं और यह मॉडल दूसरे स्थान पर रहा था। 

मारुति की ही हैचबैक स्विफ्ट इस साल फरवरी में 18,224 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही। स्विफ्ट ने पिछले साल फरवरी में 17,291 इकाइयों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था। आलोच्य महीने के दौरान प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,944 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल बलेनो 15,807 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही थी। 

फरवरी महीने में पिछले साल 20,941 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर इस साल फिसलकर चौथे स्थान पर चली गई। इसकी 15,915 इकाइयों की बिक्री हुई। नई वैगन आर 15,661 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रही। पिछले साल वैगन आर का पुराना संस्करण 14,029 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रहा था। 

कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की फरवरी में 11,613 इकाइयां बिकी और इसने एक स्थान की छलांग लगाकर इस साल छठा स्थान हासिल किया। सातवें स्थान पर 11,547 इकाइयों के साथ हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की प्रीमियम हैचबैक एलिट आई20 रही। हुंडई की ही लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा 10,206 इकाइयों के साथ आठवें स्थान पर और कॉम्पैक्ट कार ग्रैंड आई10 9,065 इकाइयों के साथ नौवें स्थान पर रही। 

टाटा मोटर्स की हैचबैक टियागो 8,286 इकाइयों के साथ 10वें स्थान पर रही। पिछले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो 10वें स्थान पर रही थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement