Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti ने बढ़ाई Super Carry की कीमत, दिल्‍ली-NCR में एक्‍सशोरूम कीमत होगी 4.25 लाख से शुरू

Maruti ने बढ़ाई Super Carry की कीमत, दिल्‍ली-NCR में एक्‍सशोरूम कीमत होगी 4.25 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री सितंबर में 30.8 प्रतिशत बढ़कर 1,60,442 इकाई पर पहुंच गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 01, 2020 13:51 IST
Maruti Suzuki revised price of Supre Carry BS6- India TV Paisa
Photo:MARUTI SUZUKI

Maruti Suzuki revised price of Supre Carry BS6

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने कॉमर्शियल वाहन सुपर कैरी की कीमत को संशोधित करने का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा कि सुपर कैरी बीएस-6 वेरिएंट्स की कीमत में संशोधन किया गया है। दिल्‍ली-एनसीआर में सुपर कैरी बीएस-6 की एक्‍स-शोरूम कीमत 4,25,000 रुपए से लेकर 5,18,000 रुपए के बीच होगी। पहले सुपर कैरी की शुरुआती कीमत 4.14 लाख रुपए से शुरू थी। कंपनी ने बताया कि नई कीमत 1 अक्‍टूबर, 2020 से प्रभावी होगी।

सितंबर में मारुति की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़ी

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री सितंबर में 30.8 प्रतिशत बढ़कर 1,60,442 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने सितंबर, 2019 में 1,22,640 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि सितंबर में बिक्री प्रदर्शन को पिछले साल के निचले आधार प्रभाव के लिहाज से देखा जाए। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 32.2 प्रतिशत बढ़कर 1,52,608 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,15,452 इकाई रही थी।

सितंबर में कंपनी की मिनी कारों- अल्‍टो तथा एस-प्रेसो की बिक्री 35.7 प्रतिशत बढ़कर 27,246 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 20,085 इकाई रही थी। वहीं कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी के स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर मॉडलों की बिक्री 47.3 प्रतिशत बढ़कर 84,213 इकाई पर पहुंच गई, जो सितंबर, 2019 में 57,179 इकाई रही थी।

हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री इस दौरान 10.6 प्रतिशत घटकर 1,534 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,715 इकाई रही थी। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 10.1 प्रतिशत बढ़कर 23,699 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 21,526 इकाई का रहा था।

सितंबर में कंपनी का निर्यात भी नौ प्रतिशत बढ़कर 7,834 इकाई रहा, जो पिछले साल समान महीने में 7,188 इकाई रहा था। कंपनी ने कहा है कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल बिक्री 3,93,130 इकाई रही है, जो पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव पर 16.2 प्रतिशत अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement