Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. यात्री वाहनों की बिक्री अक्‍टूबर में 27 प्रतिशत घटी, सेमीकंडक्‍टर की कमी से उत्‍पादन हुआ प्रभावित

यात्री वाहनों की बिक्री अक्‍टूबर में 27 प्रतिशत घटी, सेमीकंडक्‍टर की कमी से उत्‍पादन हुआ प्रभावित

पिछले महीने यात्री वाहन, थ्री-व्हीलर्स, टू-व्हीलर्स और क्वाड्रीसाइकल का कुल उत्पादन 22,14,745 इकाई रहा, जो अक्टूबर 2020 के 28,30,844 इकाई की तुलना में 22 प्रतिशत कम था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 12, 2021 12:27 IST
Passenger vehicle dispatches drop 27 pc in Oct as semiconductor shortage hits production- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

Passenger vehicle dispatches drop 27 pc in Oct as semiconductor shortage hits production

नई दिल्‍ली। भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में सालाना आधार पर अक्‍टूबर में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ऑटो इंडस्‍ट्री की प्रमुख संस्‍था सियाम ने शुक्रवार को कहा कि सेमी‍कंडक्‍टर की कमी से ऑटोमोबाइल वि‍निर्माताओं के उत्‍पादन पर बुर असर पड़ा है, जो बिक्री घटने का एक प्रमुख कारण है। अक्‍टूबर, 2021 में कुल 2,26,353 इकाई की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले समान माह में यह आंकउ़ा 3,10,694 इकाई था।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चरर्स (SIAM) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक डीलर्स को दो-पहिया वाहनों की आपूर्ति में भी 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अक्‍टूबर, 2021 में कुल 15,41,621 इकाई डिस्‍पैच किए गए, जबकि अक्‍टूबर, 2020 में यह आंकड़ा 20,53,814 इकाई था।

मोटरसाइकिल का डिस्‍पैच भी 26 प्रतिशत घटकर अक्‍टूबर, 2021 में 10,17,874 इकाई रहा, जो पिछले साल समान माह में 13,82,749 इकाई था। सियाम ने कहा कि इस दौरान स्‍कूटर की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 4,67,161 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,90,507 इकाई थी।

पिछले महीने यात्री वाहन की सभी श्रेणियों थ्री-व्‍हीलर, टू-व्‍हीलर और क्‍वाड्रीसाइकल श्रेणी में वाहन बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कुल 17,99,750 इकाई की बिक्री हुई, जबकि अक्‍टूबर, 2020 में यह बिक्री का यह आंकड़ा 23,91,192 इकाई था।

सियाम के डायरेक्‍टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि वाहन विनिर्माता वित्‍त वर्ष 2020-21 के शुरुआती हिस्‍से में बिक्री में भारी गिरावट से उबरने के लिए त्‍योहारी सीजन से उम्‍मीद लगाए बैठे थे। हालांकि, सेमीकंडक्‍टर्स की कमी और कच्‍चे मामल की लागत में भारी बढ़ोतरी ने उनकी उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया।

पिछले महीने यात्री वाहन, थ्री-व्‍हीलर्स, टू-व्‍हीलर्स और क्‍वाड्रीसाइकल का कुल उत्‍पादन 22,14,745 इकाई रहा, जो अक्‍टूबर 2020 के 28,30,844 इकाई की तुलना में 22 प्रतिशत कम था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement