Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत घटी, SIAM ने जारी किए आंकड़े

अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत घटी, SIAM ने जारी किए आंकड़े

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए राष्‍ट्रीय लॉकडाउन की वजह से अप्रैल-2020 में वाहनों की कोई भी बिक्री नहीं हुई थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 12, 2021 13:11 IST
SIAM says Passenger vehicle sales in India dip 10 pc in April- India TV Paisa

SIAM says Passenger vehicle sales in India dip 10 pc in April

नई दिल्‍ली। वाहन उद्योग की संस्‍था सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर्स (SIAM) ने बुधवार को कहा कि इस साल अप्रैल में विभिन्‍न राज्‍यों द्वारा लॉकडाउन लगाने की वजह से मांग पर असर पड़ा है, इस वजह से मार्च की तुलना में अप्रैल, 2021 में भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 10 प्रतिशत घटी है। अप्रैल, 2021 में भारत में 2,61,633 इकाई की बिक्री हुई है। मार्च,2021 में देश में 2,90,939 इकाई की बिक्री हुई थी।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए राष्‍ट्रीय लॉकडाउन की वजह से अप्रैल-2020 में वाहनों की कोई भी बिक्री नहीं हुई थी। जैसा उम्‍मीद थी, कोविड-19 की दूसरी लहर ने अप्रैल-2021 में वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया है। सियाम के डायरेक्‍टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से तमाम राज्‍यों ने स्‍थानीय स्‍तर पर लॉकडाउन लगाया जिसकी वजह से मार्च की तुलना में अप्रैल में वाहनों की बिक्री 10.07 प्रतिशत घटी है।

SIAM says Passenger vehicle sales in India dip 10 pc in April

Image Source : SIAM
SIAM says Passenger vehicle sales in India dip 10 pc in April

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर्स द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, डीलर्स को भेजे जाने वाले दो-पहिया वाहनों की संख्‍या 33 प्रतिशत घटकर 9,95,097 इकाई रही, जबकि मार्च में 14,96,806 इकाई की बिक्री की गई थी। मोटरसाइकिल बिक्री में 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अप्रैल में 6,67,841 यूनिट की बिक्री हुई, जो मार्च माह में 9,93,996 इकाई थी।

इसी प्रकार स्‍कूटर की बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 3,00,462 इकाई रही, जो मार्च में 4,57,677 इकाई रही थी। तीन-पहिया वाहनों की बिक्री भी अप्रैल के दौरान 57 प्रति‍शत घटकर 13,728 इकाई रही, जो मार्च में 31,930 इकाई थी।

सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 30 प्रतिशत घटी है और अप्रैल में 12,70,458 इकाई की बिक्री हुई, जो मार्च में 18,19,682 इकाई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement