अगर आप ऐसी पॉलिसी की तलाश में हैं जो न सिर्फ आपकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करे, बल्कि साथ ही लॉन्ग-टर्म सेविंग का मौका भी दे, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आपके लिए दो धमाकेदार नई स्कीमें लेकर आया है। देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी ने ‘LIC प्रोटेक्शन प्लस’ और ‘LIC बीमा कवच’ नाम की दो योजनाएं लॉन्च की हैं, जिनके जरिए बीमाधारकों को बड़ी कवरेज, निवेश पर बेहतर रिटर्न और 2 करोड़ रुपये तक का सम एश्योर्ड जैसा शानदार फायदा मिलेगा। LIC के मुताबिक, दोनों प्लान ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं जो एक सुरक्षित भविष्य और स्थायी वित्तीय मजबूती चाहते हैं।
क्या है LIC प्रोटेक्शन प्लस?
यह पॉलिसी उन लोगों के लिए खास है जो बीमा के साथ निवेश भी करना चाहते हैं। यह एक यूनिट-लिंक्ड (ULIP) स्कीम है, जिसमें आपका पैसा मार्केट से जुड़ता है और पुराने पॉलिसियों की तुलना में बेहतर रिटर्न की संभावना बढ़ती है। इसकी खूबियां हैं-
- 18 से 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है।
- पॉलिसी अवधि- 10, 15, 20 या 25 साल।
- प्रीमियम अवधि- 5, 7, 10 या 15 साल।
- सम एश्योर्ड- सालाना प्रीमियम का 5 से 7 गुना।
- टॉप-अप प्रीमियम देने की सुविधा।
- पॉलिसीधारक को निवेश फंड चुनने की आज़ादी।
- 5 साल बाद पार्शियल विदड्रॉल की सुविधा।
- मेच्योरिटी पर पूरी फंड वैल्यू मिलती है।
- मृत्यु की स्थिति में- सम एश्योर्ड + फंड वैल्यू नॉमिनी को दी जाती है।
क्या है LIC बीमा कवच?
यह एक प्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इसमें कोई सेविंग नहीं होती, बल्कि पूरी तरह रिस्क कवरेज पर आधारित अधिकतम सुरक्षा प्रदान की जाती है। यह नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी है, जिसमें प्रीमियम कम और कवरेज ज्यादा मिलता है। इस योजना के फीचर्स हैं-
- 18 से 65 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं।
- कवरेज अधिकतम 100 वर्ष की उम्र तक मिलता है।
- सम एश्योर्ड- कम से कम 2 करोड़ रुपये।
- लेवल सम एश्योर्ड या बढ़ता हुआ सम एश्योर्ड चुनने का विकल्प।
- प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन- सिंगल, लिमिटेड या रेगुलर।
- पॉलिसी अवधि- 10, 15, 20 साल या अधिक।
किसके लिए हैं ये दोनों प्लान?
- LIC का कहना है कि ये स्कीमें उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो
- भविष्य के लिए लॉन्ग-टर्म सेविंग बनाना चाहते हैं
- परिवार को बड़ी आर्थिक सुरक्षा देना चाहते हैं
- मार्केट से जुड़े रिटर्न की तलाश में हैं
- कम प्रीमियम में 2 करोड़ रुपये तक का कवरेज पाना चाहते हैं



































