Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कर्ज में डूबे बांग्लादेश पर तेजी से बढ़ रहा भुगतान का दबाव, 5 साल में 42% बढ़ा विदेशी लोन

कर्ज में डूबे बांग्लादेश पर तेजी से बढ़ रहा भुगतान का दबाव, 5 साल में 42% बढ़ा विदेशी लोन

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में ये मालूम चला कि अभी हाल के सालों में बांग्लादेश के विदेशी उधार में ज्यादा बढ़ोतरी तो नहीं हुई है, लेकिन पिछले कर्ज चुकाने की लागत काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 09, 2025 04:46 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 04:46 pm IST
Bangladesh, Bangladesh debt, Bangladesh external debt, Bangladesh foreign debt, Bangladesh foreign l- India TV Paisa
Photo:AP बांग्लादेश ने बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए विदेशों से उठाया मोटा कर्ज

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश पर बाहरी कर्ज लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 5 सालों में कर्ज भुगतान के दबाव के बीच बांग्लादेश का कुल विदेशी उधार 42 प्रतिशत बढ़ गया। वर्ल्ड बैंक द्वारा रविवार को जारी की गई इंटरनेशनल डेट रिपोर्ट 2025 में ये जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 के आखिर तक बांग्लादेश का कुल बाहरी कर्ज 5 सालों में 42 प्रतिशत बढ़कर 104.48 बिलियन डॉलर हो गया, जो 2020 में 73.55 बिलियन डॉलर था। बताते चलें कि इसमें बांग्लादेश की सरकार के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर दोनों के कर्ज शामिल हैं।

पुराने कर्ज चुकाने की लागत में जबरदस्त बढ़ोतरी

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में ये मालूम चला कि अभी हाल के सालों में बांग्लादेश के विदेशी उधार में ज्यादा बढ़ोतरी तो नहीं हुई है, लेकिन पिछले कर्ज चुकाने की लागत काफी ज्यादा बढ़ गई है। साल 2020 में, बांग्लादेश ने मूल धन और ब्याज के तौर पर 3.73 बिलियन डॉलर का भुगतान किया था। लेकिन, 2024 तक ये भुगतान लगभग दोगुना होकर 7.35 बिलियन डॉलर हो गया। लिहाजा, बांग्लादेश पर लगातार कर्ज के भुगतान का दबाव बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग जगहों से लिए गए कर्ज के भुगतान की बढ़ती जिम्मेदारियों के बावजूद, बांग्लादेश का लोन डिस्बर्समेंट में कोई खास बदलाव नहीं आया। साल 2020 में बांग्लादेश का लोन डिस्बर्समेंट 10.22 बिलियन डॉलर था, जबकि 2024 में ये मामूली रूप से बढ़कर 11.10 बिलियन डॉलर रहा।

बांग्लादेश ने बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए विदेशों से उठाया मोटा कर्ज 

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने पिछले एक दशक में न्यूक्लियर पावर प्लांट, मेट्रो रेल, पावर प्लांट, एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार, रिवर टनल और एलिवेटेड एक्सप्रेसवे जैसे कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए भारी-भरकम कर्ज लिया। इनमें से कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए कर्ज का भुगतान शुरू भी हो चुका है। साल 2024 में बांग्लादेश का बाहरी कर्ज, उसके एक्सपोर्ट से होने वाली कमाई का 192 प्रतिशत था। जबकि, 2024 में ही बांग्लादेश का कुल डेट-सर्विस पेमेंट, उसके एक्सपोर्ट का 16% था। वर्ल्ड बैंक ने बांग्लादेश को उन देशों की लिस्ट में शामिल किया है, जहां बाहरी कर्ज को चुकाने का दबाव लगातार तेजी से बढ़ रहा है। बताते चलें कि वर्ल्ड बैंक ने श्रीलंका को भी इसी लिस्ट में रखा है।

पड़ोसी देश ने वर्ल्ड बैंक, एडीबी और जापान से ले रखा है भारी-भरकम कर्ज

बांग्लादेश कई जगहों से लोन लेता है। इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA) से कम ब्याज दरों पर लोन लेने वाले देशों की लिस्ट में बांग्लादेश टॉप देशों में से एक है। इस लिस्ट में पाकिस्तान और नाइजीरिया का भी नाम है। बांग्लादेश ने अपने कुल बाहरी कर्ज में से करीब 26 प्रतिशत कर्ज सिर्फ वर्ल्ड बैंक से लिया है। वर्ल्ड बैंक के अलावा, बांग्लादेश ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) और जापान से भी भारी-भरकम कर्ज लिया हुआ है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement