Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. वेस्पा बनाने वाली कंपनी लायी इलेक्ट्रिक स्कूटर Piaggio One, जबर्दस्त हैं खूबियां

वेस्पा बनाने वाली कंपनी लायी इलेक्ट्रिक स्कूटर Piaggio One, जबर्दस्त हैं खूबियां

इटली की मशहूर टूव्हीलर कंपनी पियाजियो ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 31, 2021 15:02 IST
इस स्कूटर ने लॉन्च...- India TV Paisa
Photo:PIAGGIO

इस स्कूटर ने लॉन्च होते ही मचाई धूम!

इटली की मशहूर टूव्हीलर कंपनी पियाजियो ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे हाल ही में चीन के बीजिंग मोटर शो में पेश किया है। कंपनी का फोकस युवाओं पर है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने टिकटॉक पर इस स्कूटर का सॉफ्ट लॉन्च किया गया था। कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि यह स्कूटर बजाज के चेतक और TVS iQube की मुश्किलें बढ़ा सकती है। बजाज ने चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। 

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों की बात करें तों कंपनी ने दावा किया है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 से 90 किलोमीटर तक की रेंज देगा। Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर में लीथियम आयन बैटरी का यूज किया गया है। खास बात यह है कि आप घर या ऑफिस पहुंचने के बाद आसानी से रिमूव कर चार्ज कर पाएंगे। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। वजन में ये काफी हल्का होगा। इसे आज की जेनरेशन के हिसाब से बनाया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED लाइट्स, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट पैनल, कीलेस स्टार्ट सिस्टम, दो राइडिंग मोड्स और यूएसबी चार्जिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement