Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री दिसंबर में 14% गिरी, बेचे केवल एक लाख वाहन

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री दिसंबर में 14% गिरी, बेचे केवल एक लाख वाहन

एक साल पहले दिसंबर 2017 में टाटा मोटर्स की वैश्विक वाहन बिक्री 1,16,677 रही थी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 11, 2019 16:21 IST
tata motors- India TV Paisa
Photo:TATA MOTORS

tata motors

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की वैश्विक स्तर पर कुल बिक्री दिसंबर 2018 में 13.9 प्रतिशत गिरकर 1,00,551 वाहन रह गई। इसमें जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री भी शामिल है। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

एक साल पहले दिसंबर 2017 में टाटा मोटर्स की वैश्विक वाहन बिक्री 1,16,677 रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि टाटा की वैश्विक बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने यानी दिसंबर 2018 में 59,898 वाहन रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने के मुकाबले 14 प्रतिशत कम रही। 

जेएलआर की बिक्री दिसंबर में 45,474 इकाई रही। इसमें जगुआर की कुल बिक्री 14,088 वाहन और लैंड रोवर की बिक्री 31,386 इकाई रही। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन और टाटा देवू की वैश्विक बिक्री दिसंबर 2018 में 40,653 वाहन रही, जो पिछले साल इसी अवधि से 14 प्रतिशत कम है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement