Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. दिसंबर में टाटा मोटर्स की सेल 6 साल के ऊपरी स्तर पर, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 62% बढ़ी

दिसंबर में टाटा मोटर्स की सेल 6 साल के ऊपरी स्तर पर, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 62% बढ़ी

टाटा मोटर्स के मुताबिक दिसंबर में उसने कुल 54,627 गाड़ियों की बिक्री की है जबकि 2016 के दिसंबर में सिर्फ 35,825 गाड़ियों की बिक्री हो पायी थी

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: January 02, 2018 12:48 IST
Tata motors - India TV Paisa
Tata motors passenger vehicle sale at 6 year high

नई दिल्ली। साल 2017 का आखिरी महीना देश की ऑटो कंपनियों के लिए शानदार रहा है। मारुति के बाद अब टाटा मोटर्स ने भी दिसंबर में शानदार बिक्री की है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर में उसकी पैसेंजर गाड़ियों की मासिक रिटेल सेल 6 साल के ऊपरी स्तर पर रही है और कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 62 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है। कुल मिलाकर दिसंबर में टाटा मोटर्स की कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 52 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

कुल बिक्री 52 प्रतिशत अधिक

टाटा मोटर्स के मुताबिक दिसंबर में उसने कुल 54,627 गाड़ियों की बिक्री की है जबकि 2016 के दिसंबर में सिर्फ 35,825 गाड़ियों की बिक्री हो पायी थी। कंपनी के मुताबिक नई गाड़ियों के लॉन्च और ग्राहकों के प्रति ज्यादा सकारात्मक रणनीति की वजह से सेल में बढ़ोतरी हुई है।

कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 62 प्रतिशत ज्यादा

कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की बात करें तो टाटा मोटर्स ने दिसंबर में कुल 40,447 कमर्शियल गाड़ियों की सेल की है जबकि 2016 के दिसंबर में यह आंकड़ा सिर्फ 24,998 गाड़ियों का था। कुल मिलाकर वित्तवर्ष 2017-18 के पहले 9 महीने यानि अप्रैल से दिसंबर में कंपनी ने 2,69,536 कमर्शियल गाड़ियों की सेल की है जो वित्तवर्ष 2016-17 की समान अवधि में हुई बिक्री के मुकाबले 17 प्रतिशत ज्यादा है।

टियागो, टिगोर, हेक्सा और नेक्सॉन की बिक्री बढ़ी

पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर में कुल 14,180 गाड़ियां बेची हैं जबकि 2016 के दिसंबर में यह आंकड़ा 10,827 था, कंपनी के मुताबिक दिसंबर में उसकी पैसेंजर गाड़ियों की मासिक बिक्री 2012 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है और रिटेल बिक्री 6 साल में सबसे ज्यादा है। पैसेंजर सेगमेंट के नए मॉडल टिगोर, टियागो, हेक्सा और नेक्सॉन की मांग में हुई बढ़ोतरी की वजह से सेल बढ़ी है।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement