Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा मोटर्स 2019-20 के अंत तक खोलेगी 100 नए शोरूम, ऑटो सेक्‍टर में मंदी छंटने के संकेत

टाटा मोटर्स 2019-20 के अंत तक खोलेगी 100 नए शोरूम, ऑटो सेक्‍टर में मंदी छंटने के संकेत

कंपनी के देशभर में करीब 860 शोरूम हैं। कंपनी इस वित्त वर्ष में अब तक अपने नेटवर्क में करीब 100 बिक्री केंद्र जोड़ चुकी हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 09, 2019 19:30 IST
Tata Motors to add another 100 sales outlets for passenger vehicles this fiscal- India TV Paisa
Photo:TATA MOTORS

Tata Motors to add another 100 sales outlets for passenger vehicles this fiscal

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने वाहनों के 100 और बिक्री केंद्र खोलने की योजना है। इसका उद्देश्य कंपनी की देश के विभिन्न भागों में अपनी पहुंच को मजबूत करना है। टाटा मोटर्स की इस योजना के सामने आने से इस बात का संकेत मिलता है कि ऑटो उद्योग अब मंदी की चपेट से बाहर आ चुका है।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा कि हम अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। वास्तव में, हम नई जगहों पर कदम रख रहे हैं। इसके पीछे विचार है कि डीलर की बिक्री बढ़े। डीलर हमारी उत्पाद श्रेणी से उत्साहित हैं और वे नए आउटलेट (केंद्र) खोलकर अपने क्षेत्रों का विस्तार करने के लिए तैयार हैं।

कंपनी के देशभर में करीब 860 शोरूम हैं। कंपनी इस वित्त वर्ष में अब तक अपने नेटवर्क में करीब 100 बिक्री केंद्र जोड़ चुकी हैं। पारीक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 200 नए बिक्री केंद्र जोड़ने की योजना है।

उन्होंने कहा कि इनमें से 100 केंद्रों को अब तक जोड़ा जा चुका है और बाकी 100 शोरूम बाकी बचे महीनों में बढ़ाए जाएंगे। इस तरह से साल के अंत तक कुल शोरूम की संख्या करीब 960 हो जाएगी।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement