नई दिल्ली। चेन्नई की कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने नेपाल में एनटीओआरक्यू 125 स्कूटर का रेस संस्करण उतारा है। टीवीएस मोटर कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय कारोबार आर दिलीप ने बयान में कहा कि रेस संस्करण के डिजाइन में कई तरह की विशेषताएं है। इसमें एलईडी डीआरएल और हेडलैंप जैसी विशेषताएं शामिल हैं।
दिलीप ने कहा कि नेपाल के युवाओं में इस स्कूटर को लेकर काफी आकर्षण दिख रहा है। कंपनी ने सितंबर, 2018 में टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 को पेश किया था। इसमें 124.79 सीसी का इंजन लगा है। यह 9.4 पीएस की पावर प्रदान करता है।