Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सफर में कभी धोखा नहीं देगी बाइक, अगर गर्मी बढ़ने से पहले निपटा लिए ये 7 काम

सफर में कभी धोखा नहीं देगी बाइक, अगर गर्मी बढ़ने से पहले निपटा लिए ये 7 काम

गर्मियों में बाइक को अच्छी तरह से मेंटन रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा करने से आपकी बाइक कभी बीच सफर में आपको धोखा नहीं देगी। आइए जानते हैं कि वो खास बातें क्या हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 16, 2023 20:56 IST, Updated : Mar 16, 2023 20:56 IST
7 Useful tips to maintain your bike in summer- India TV Paisa
Photo:CANVA इस गर्मी में बाइक नहीं करेगी परेशान अगर करवा लिया आपने 7 जरूरी काम

Bike summer tips: गर्मियों को मौसम चल रहा है। इस मौसम में जैसे हम इंसानों को हाइड्रेट और हेल्दी रहने के लिए कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। उसी तरह गर्मियों में बाइक को अच्छी तरह से मेंटन रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा करने से आपकी बाइक कभी बीच सफर में आपको धोखा नहीं देगी। आइए जानते हैं कि वो खास बातें क्या हैं।

1. इंजन फिन्स की सफाई- बाइक में एयर कूल इंजन या ऑयल कूल इंजन होते हैं। बाइक के फिन्स जमा गंदगी के कारण इंजन का कूलिंग प्रेसेस प्रभावित होता है। इसलिए इंजन के फिन्स की अच्छे से सफाई करें और इस पर गंदगी न जमने दें।

2. टायर प्रेशर और टायर ट्रेड- बाइक के अगले और पिछले टायरों का साइज अलग होता है। इन टायर्स में हवा भरवाने का एक लेवल भी सेट किया गया है। लेकिन गर्मियों में टायर का एक्पेंशन होता है, इसलिए हमें इसमें एक या दो प्वॉइंट कम हवा भरवानी चाहिए। इससे टायर फटने का खतरा कम होता है।

3. इंजन ऑयल- इंजन ऑयल न केवल इंजान के मूविंग पार्ट्स को क्लीन करता है, बल्कि यह कूलेंट के रूप में भी काम करता है। यानी इंजन के पुर्जों को ठंडा रखता है। इसलिए बाइक में हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाला इंजन ऑयल ही डलवाएं।

4. टॉप अप कूलेंट- अगर आपकी बाइक में लिक्विट कूल इंजन है तो उसमें कूलेंट का एक वायर होता है। यह कूलेंट रिडिएटर के जरिए इंसान के आस-पास घूमता है और इंजन को ठंडा रखने का काम करता है। इसलिए गर्मियों में कूलेंट की अच्छी नियमित जांच करवाते रहें।

5. रेडिएटर फैन- बाइक में रेडिएटर फैन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। यह आपके बाइक के इंजन के टेंपरेचर को मेंटेन रखने का काम करता है। अगर यह रेडिएटर काम करना बंद कर दे तो इससे आपकी बाइक का इंजन भी खराब हो सकता है। इसलिए इसकी भी नियमित जांच करवाएं।

6. पार्किंग- गर्मियों में तेज धूप की वजह से न केवल गाड़ियों का चमकता पेंट खराब होता है, बल्कि रबर के पार्ट्स की लाइफ भी खराब होती है। इसलिए बेहतर होगा कि बाइक को धूप में पार्क करने की वजह कहां छांव में पार्क करें।

7. सर्विस- गर्मी, सर्दी हो या बरसात आपको अपनी मोटरसाइकिल की हमेशा नियमित जांच कराते रहना चाहिए। इससे न केवल उसकी परफॉर्मेंस और एवरेज अच्छी रहती है, बल्कि उसकी लाइफ भी बढ़ती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement