Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पेट्रोल की कीमतें दिल्ली में एक बार फिर 100 रुपये के पार, 7 दिनों में 4.80 रुपये महंगा हुआ तेल

पेट्रोल की कीमतें एक बार फिर 100 रुपये के पार, 7 दिनों में हुई सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी

विधानसभा चुनावों की समाप्ति के करीब दो हफ्तों के बाद 22 मार्च से तेल की कीमतों में एक बार फिर आग लगनी शुरू हुई।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 29, 2022 9:03 IST, Updated : Dec 19, 2022 13:10 IST
Petrol Price- India TV Paisa

Petrol Price

नई दिल्‍ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे की आशंका तो हम सभी को थी। लेकिन तेल के दाम में जिस तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, इसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को सुबह छह बजे से पेट्रोल 80 तो डीजल 70 पैसा महंगा मिलने लगा है। इसी के साथ राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत एक बार फिर 100 रुपये पार हो गई है। अब दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के दाम 100.21 रुपये हो गए हैं। वहीं डीजल भी 91.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। तेल कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी। जिसके बाद पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था। 

7 बार में पेट्रोल 4.80 रुपये महंगा 

विधानसभा चुनावों की समाप्ति के करीब दो हफ्तों के बाद 22 मार्च से तेल की कीमतों में एक बार फिर आग लगनी शुरू हुई। पिछले साल नवंबर से इस साल 21 मार्च तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। पिछले आठ दिन में सातवीं बार तेल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इस तरह से आठ दिनों में ही पेट्रोल चार रुपये 80 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया।

तेल के दाम में 15 से 20 रुपये की बढ़ोत्तरी संभव

क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपये का इजाफा करना होगा। इस लिहाज से देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 18 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement