Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑटो सेक्टर में शानदार तेजी जारी, जनवरी में टू-व्हीलर समेत इन गाड़ियों की बिक्री में बड़ा उछाल

ऑटो सेक्टर में शानदार तेजी जारी, जनवरी में टू-व्हीलर समेत इन गाड़ियों की बिक्री में बड़ा उछाल

देश में नई गाड़ियों की मांग जबरदस्त बनी हुई है। नए साल के पहले महीने में भी टू-व्हीलर, कार समेत तिपहिया वाहनों की अच्छी मांग देखी गई है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: February 14, 2024 14:09 IST
गाड़ियों की मांग- India TV Paisa
Photo:फाइल गाड़ियों की मांग

ऑटो सेक्टर में शानदार तेजी का सिलसिला नए साल में भी जारी है। वाहन कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गाड़ियों की शानदार मांग के चलते घरेलू पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 3,93,074 इकाई हो गई। यह जनवरी में अभी तक दर्ज बिक्री का सर्वाधिक आंकड़ा है।  जनवरी 2023 में थोक बिक्री 3,46,080 इकाई रही थी। वहीं, टू-व्हीलर की थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,95,183 इकाई रही। जनवरी 2023 में थोक बिक्री 11,84,376 इकाई रही थी। 

कमर्शियल व्हीकल में सुस्ती का आलम 

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि सकारात्मक उपभोक्ता भावनाओं के बीच यात्री वाहन की बिक्री मजबूत बनी हुई है। दोपहिया वाहन खंड में जनवरी में अच्छी वृद्धि देखी गई और ग्रामीण बाजार में सुधार जारी है। उन्होंने कहा कि हालांकि जनवरी 2024 में कमर्शियल व्हीकल वाहन क्षेत्र में वृद्धि नहीं हुई, लेकिन चालू वित्त वर्ष के अगले दो महीनों में इसमें अच्छी मांग की संभावना है। 

{img-20567}

तिपहिया वाहनों की भी बढ़ी मांग 

तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 53,537 इकाई रही, जबकि जनवरी 2023 में यह 48,903 इकाई थी। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से जनवरी की अवधि में यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement