त्योहारी सीजन के बीच जावा और येज्दी मोटरसाइकिल की मांग में भारी-भरकम बढ़ोतरी देखने को मिली है। जावा और येज्दी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी 'क्लासिक लीजेंड्स' ने शनिवार को बताया कि त्योहारी सीजन में उसकी बुकिंग में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी का कहना है कि नए मॉडल की पेशकश, जीएसटी (माल व सेवा कर) दरों में कटौती और अन्य कारणों से इस त्योहारी सत्र में उसकी बुकिंग में ये उछाल आया है। कंपनी के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने शुक्रवार को जयपुर में जावा येज्दी राइडर क्लब की मीटिंग में कहा, ''इस सत्र में राजस्थान में कंपनी की बुकिंग पिछले साल की तुलना में तीन गुना बढ़ गई है।''
येज्दी ने लॉन्च किए रोडस्टर और एडवेंचर के नए मॉडल
अनुपम थरेजा ने कहा, ''रोडस्टर और एडवेंचर मोटरसाइकिल के नए मॉडल की पेशकश, 350 सीसी से कम क्षमता वाली बाइक पर जीएसटी में कटौती से इस त्योहार सत्र में ये बढ़ोतरी हुई है।' उन्होंने कहा कि पिछले साल 'फ्लिपकार्ट' पर क्लासिक बाइक की अच्छी बिक्री दर्ज करने के बाद जावा येज्दी अब अमेजन वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। थरेजा ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में नई येज्दी रोडस्टर बाजार में उतारी है जिसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए आधुनिक क्लासिक बाइक के रूप में पेश किया गया और इसमें कस्टमाइजेश के 50 से ज्यादा विकल्प हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान के 11 शहरों में कंपनी की 14 डीलरशिप हैं, जो उसके राष्ट्रीय खुदरा नेटवर्क का लगभग 5 प्रतिशत है।
जावा और येज्दी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये मोटरसाइकिलें
जावा के पोर्टफोलियो में अभी जावा 42, जावा 42 एफजे, जावा पेराक और जावा 350 हैं। जावा 42, इनकी सबसे कम दाम की मोटरसाइकिल है, जिसका एक्स-शोरूम प्राइस करीब 1.61 लाख रुपये है। जबकि, जावा पेराक इनकी सबसे महंगी मोटरसाइकिल है, जिसका शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस करीब 2.01 लाख रुपये है। येज्दी की बात करें तो ये रोडस्टर, एडवेंचर और स्क्रैंबलर मॉडल की बिक्री करती है। रोडस्टर का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 1.95 लाख रुपये, एडवेंचर का 2 लाख रुपये और स्क्रैंबलर का 1.98 लाख रुपये है।



































