Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 1.56 लाख रुपये तक सस्ती हुईं महिंद्रा की गाड़ियां- जानें स्कॉर्पियो, थार, बोलेरो पर कितने रुपये की होगी बचत

1.56 लाख रुपये तक सस्ती हुईं महिंद्रा की गाड़ियां- जानें स्कॉर्पियो, थार, बोलेरो पर कितने रुपये की होगी बचत

स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये, थार रॉक्स में 1.33 लाख रुपये और एक्सयूवी700 में 1.43 लाख रुपये की कटौती की गई है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 06, 2025 04:12 pm IST, Updated : Sep 06, 2025 04:19 pm IST
mahindra, mahindra thar price, mahindra scorpio price, scorpio n price, mahindra xuv 700 price, mahi- India TV Paisa
Photo:MAHINDRA & MAHINDRA स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये की बड़ी कटौती

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को जीएसटी दरों में कटौती का लाभ पहुंचाने के लिए अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 1.56 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कीमत में कटौती 3 सितंबर, 2025 को आयोजित 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में संशोधित जीएसटी की घोषणा के बाद की गई है। कंपनी ने कहा कि सभी लागू आईसीई व्हीकल्स के लिए संशोधित कीमतें 6 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी और ये बदलाव सभी डीलरशिप और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पारदर्शिता के साथ अपडेट किए जाएंगे।

स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये की बड़ी कटौती

कंपनी ने बोलेरो/नियो रेंज की कीमत में 1.27 लाख रुपये, एक्सयूवी3एक्सो (पेट्रोल) में 1.4 लाख रुपये, एक्सयूवी3एक्सओ (डीजल) में 1.56 लाख रुपये, थार 2डब्ल्यूडी (डीजल) में 1.35 लाख रुपये, थार 4डब्ल्यूडी(डीजल) में 1.01 लाख रुपये और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती की है। इसी तरह, स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये, थार रॉक्स में 1.33 लाख रुपये और एक्सयूवी700 में 1.43 लाख रुपये की कटौती की गई है।

96,395 रुपये तक सस्ती होगी रेनॉ की गाड़ियां

महिंद्रा के अलावा, रेनॉ इंडिया ने भी कहा कि जीएसटी दर में कटौती का पूरा लाभ देने के लिए वे अपनी गाड़ियों की कीमतों में 96,395 रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने शनिवार को ये जानकारी दी। जीएसटी परिषद ने इस सप्ताह की शुरुआत में स्लैब को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक सीमित करने को मंजूरी दी, जो 22 सितंबर से प्रभावी होगा। रेनॉ ने एक बयान में कहा कि संशोधित मूल्य 22 सितंबर, 2025 को या उसके बाद की जाने वाली सभी डिलीवरी पर प्रभावी होगा। बयान में कहा गया कि ग्राहक देश भर में सभी डीलरशिप पर तुरंत नई कीमतों पर अपनी कार की बुकिंग शुरू कर सकते हैं।

किस कार की कीमत में कितनी कटौती होगी

रेनॉ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा, "जीएसटी 2.0 का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा मानना ​​है कि समय पर की गई ये पहल न केवल हमारी कारों को ज्यादा सुलभ बनाएगी, बल्कि त्योहारी सीजन के दौरान मांग को भी बढ़ावा देगी।" कंपनी ने कहा कि इस कदम से रेनॉ की नई कारों, जैसे ट्राइबर और काइगर की उपयोगिता और महत्त्व बढ़ जाएगा और त्योहारों के मौसम में इनकी बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। रेनॉ ने कहा कि एंट्री लेवल क्विड की कीमत में 55,095 रुपये तक, ट्राइबर की कीमत में 80,195 रुपये तक और काइगर की कीमत में 96,395 रुपये तक की कमी की जाएगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement