घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते मार्च महीने में बीते साल के मुकाबले धमाकेदार 34 प्रतिशत ज्यादा ट्रैक्टर की बिक्री की है। कंपनी ने इस दौरान कुल 34,934 यूनिट ट्रै्क्टर की बिक्री की है, जिसमें निर्यात भी शामिल है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, मंगलवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने यह जानकारी दी। एक बयान के मुताबिक, कंपनी ने मार्च 2024 में 26,024 ट्रैक्टर बेचे थे। महिंद्रा ने कहा कि मार्च 2025 के लिए घरेलू बिक्री 32,582 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 24,276 ट्रैक्टर बेचे गए थे, जो साल-दर-साल 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है।
2,352 यूनिट कंपनी ने किया निर्यात
खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि पिछली अवधि के दौरान निर्यात 2,352 यूनिट दर्ज किया गया था। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि अनुकूल मौसम की स्थिति, अच्छे जलाशय स्तर, मजबूत रबी परिदृश्य और किसानों के लिए व्यापार की सकारात्मक शर्तों के चलते ट्रैक्टर उद्योग में अच्छी गति देखी जा रही है। उनके मुताबिक, उत्तरी क्षेत्रों में कटाई का मौसम शुरू हो गया है और पूरे देश में इसके सुचारू रूप से आगे बढ़ने की उम्मीद है।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भी बिक्री रहेगी बेहतर
सिक्का ने कहा कि त्योहारों के चलते मार्च के आखिरी सप्ताह में डिलीवरी की गति में तेजी आई और रबी की फसल की अच्छी पैदावार और किसानों के हाथों में नकदी प्रवाह में सुधार की उम्मीद के चलते वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भी यह गति जारी रहने की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 25 (अप्रैल 2024- मार्च 2025) में 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक ट्रैक्टर बिक्री हासिल की है, जो देश भर में बहुत मजबूत खुदरा बिक्री और अब तक की सबसे कम डीलर चैनल इन्वेंट्री द्वारा संचालित है।






































