Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति, टाटा मोटर्स की बिक्री घटी, किआ इंडिया की गाड़ियों की मांग में 17 प्रतिशत का उछाल

मारुति, टाटा मोटर्स की बिक्री घटी, किआ इंडिया की गाड़ियों की मांग में 17 प्रतिशत का उछाल

चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल-अगस्त की अवधि में, मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 8,78,691 इकाइयों की बिक्री की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 8,68,742 इकाइयों की तुलना में कम है। टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री करीब आठ प्रतिशत घटकर 70,006 इकाई रह गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 01, 2024 15:08 IST, Updated : Sep 01, 2024 15:08 IST
Tata Motors - India TV Paisa
Photo:PTI टाटा मोटर्स

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और सबसे बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई। मारुति सुजुकी ने रविवार को बताया कि उसकी कुल घरेलू बिक्री (यात्री वाहन, हल्के वाणिज्यिक वाहन और ओईएम सहित) 5.3 प्रतिशत घटकर 1,55,779 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल यह 1,64,468 इकाई थी। ऑटोमेकर ने अगस्त में 26,003 इकाइयों का निर्यात किया, जो पिछले साल की समान अवधि की 24,614 इकाइयों से अधिक है।

टाटा मोटर्स की बिक्री आठ प्रतिशत घटी 

चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल-अगस्त की अवधि में, मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 8,78,691 इकाइयों की बिक्री की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 8,68,742 इकाइयों की तुलना में कम है। टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री करीब आठ प्रतिशत घटकर 70,006 इकाई रह गई। पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 76,261 इकाई रहा था। घरेलू बिक्री और निर्यात समेत कंपनी की कुल बिक्री भी एक साल पहले की 78,010 इकाई से घटकर 71,693 इकाई पर आ गई। कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री (निर्यात सहित) 15 फीसदी की गिरावट के साथ 27,207 इकाई रह गई। इसमें घरेलू बिक्री 16 फीसदी घटकर 25,864 इकाई हो गई है। कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 44,142 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के यात्री वाहनों का निर्यात 18 फीसदी घटकर 344 इकाई पर आ गया।

किआ इंडिया के बिक्री में उछाल

किआ इंडिया ने अगस्त में 22,523 इकाइयों की घरेलू बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 19,219 इकाइयों की तुलना में 17.19 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि नई सोनेट की 10,073 इकाइयां बिकीं, जिसका इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान रहा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया की कुल बिक्री अगस्त में 35 प्रतिशत बढ़कर 30,879 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले यह 22,910 इकाई थी। टोयोटा किर्लोस्कर के सेकेंड हैंड कारों की बिक्री-सेवा कारोबार के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने एक बयान में कहा, "त्योहारी सीजन से पहले हमारे उत्पादों की मांग में उछाल बना हुआ है, और हम पहले से ही अपने सभी डीलरशिप में उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि और अधिक फुटफॉल देख रहे हैं।"

एमजी मोटर इंडिया की भी बिक्री बढ़ी

अगस्त में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 4,571 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 4,185 इकाइयां बेची थीं। कंपनी 11 सितंबर को भारतीय बाजार में एक नया मॉडल 'विंडसर' लॉन्च करेगी।

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement