Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुरू की DigiELV, कहा- देश में 1,000 व्हीकल्स स्क्रैप सेंटर की है जरूरत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुरू की DigiELV, कहा- देश में 1,000 व्हीकल्स स्क्रैप सेंटर की है जरूरत

डिजीईएलवी गाड़ियों की लाइफ अवधि खत्म होने वाला सर्टिफिकेट जमा करने का एक मंच है। पुरानी गाड़ी जमा करने का सर्टिफिकेट रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिये अपने सर्टिफिकेट बेच सकता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 18, 2023 20:46 IST, Updated : Dec 18, 2023 20:46 IST
डिजीईएलवी की शुरुआत के मौके पर सोमवार को दीप जलाते केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड- India TV Paisa
Photo:TWITTER डिजीईएलवी की शुरुआत के मौके पर सोमवार को दीप जलाते केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को व्हीकल सर्विस लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने वाले प्लेटफॉर्म DigiELV की शुरुआत की। साथ ही इस मौके पर गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय ने अब तक देश भर में 85 व्हीकल्स स्क्रैप सेंटर को मंजूरी दी है। भाषा की खबर के मुताबिक, गडकरी ने यह भी कहा कि देश में वाहनों को कबाड़ में बदलने वाले 1,000 केंद्रों (व्हीकल्स स्क्रैप सेंटर) और 400 स्वचालित फिटनेस जांच केंद्रों की जरूरत है।

कोई भी व्यक्ति अपने सर्टिफिकेट को बेच सकता है

खबर के मुताबिक, डिजीईएलवी गाड़ियों की लाइफ अवधि खत्म होने वाला सर्टिफिकेट जमा करने का एक मंच है। पुरानी गाड़ी जमा करने का प्रमाणपत्र रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिये अपने सर्टिफिकेट को बेच सकता है। जमा सर्टिफिकेट उस समय जारी किया जाता है जब कोई यूजर्स आरवीएसएफ में अपने व्हीकल को कबाड़ में बदलने के लिए जमा करता है। गडकरी ने राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति को सभी जुड़े पक्षों के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि भारत दक्षिण एशिया में वाहनों का कबाड़ में बदलने का केंद्र बन सकता है।

राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाली (सर्कुलर) अर्थव्यवस्था बेहद अहम है और इससे देश में नौकरियां पैदा होने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगस्त, 2021 में राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति जारी करते हुए कहा था कि इससे खस्ताहाल और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को फेज वाइज ढंग से हटाने में मदद मिलेगी और एक ‘सर्कुलर’ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इस नीति के तहत केंद्र ने कहा था कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने के बाद खरीदे जाने वाले नए वाहनों को सड़क कर पर 25 प्रतिशत तक टैक्स छूट देंगे।

व्हीकल्स स्क्रैप पॉलिसी 1 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई है। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में घोषित कबाड़ नीति के मुताबिक, निजी वाहनों की 20 साल के बाद फिटनेस जांच की जाती है जबकि वाणिज्यिक वाहनों को 15 साल पूरे होने के बाद इसकी जरूरत पड़ेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement