Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जुलाई में 14.24 लाख नए लोगों को मिली नौकरी, ESIC ने जारी किया नया पेरोल डाटा

जुलाई में 14.24 लाख नए लोगों को मिली नौकरी, ESIC ने जारी किया नया पेरोल डाटा

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार ईएसआईसी के साथ 2018-19 में कुल मिलकार 1.49 करोड़ नए नौकरीपेशा लोग जुड़े।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 26, 2019 12:01 IST
14.24 lakh new jobs created in July, ESIC payroll data- India TV Paisa
Photo:14.24 LAKH NEW JOBS CREAT

14.24 lakh new jobs created in July, ESIC payroll data

नई दिल्‍ली। जुलाई माह के दौरान 14.24 लाख नए रोजगार पैदा हुए हैं, जिनकी संख्‍या इससे पूर्व माह जून में पैदा हुए 12.49 लाख रोजगार के अवसरों से अधिक है। कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा जारी ताजा पेरोल डाटा से यह जानकारी मिली है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार ईएसआईसी के साथ 2018-19 में कुल मिलकार 1.49 करोड़ नए नौकरीपेशा लोग जुड़े। आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2017 से जुलाई, 2019 के दौरान ईएसआई योजना से 2.83 करोड़ नए अंशधारक जुड़े हैं।

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पंजीकृत होने वाले वेतन-रजिस्टर आंकड़ों पर आधारित है। एनएसओ इन तीन निकायों के नए अंशधारकों के वेतन-रजिस्टर आंकड़े अप्रैल, 2018 से जारी कर रहा है। हालांकि, इसके लिए सितंबर, 2017 से शुरू होने वाली अवधि को लिया जा रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी से 83.34 लाख नए अंशधारक जुड़े हैं। जुलाई में ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 11.61 लाख नए नौकरीपेशा लोग जुड़े़ हैं। जून में यह आंकड़ा 10.75 लाख का था। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईपीएफओ संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से शुद्ध रूप से 61.12 लाख नए अंशधारक जुड़े। सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान 15.52 लाख नए अंशधारक जुड़े। आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर, 2017 से जुलाई, 2019 के दौरान ईपीएफ योजना से 2.65 करोड़ नए अंशधारक जोड़े गए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement