Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मेक इन इंडिया पहल से भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फोन निर्माता, 4 लाख लोगों को मिला रोजगार

मेक इन इंडिया पहल से भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फोन निर्माता, 4 लाख लोगों को मिला रोजगार

मोदी ने कहा कि मोबाइल फोन बनाने वाले कारखानों की संख्या बढ़ने के साथ ही इस क्षेत्र में चार लाख रोजगार पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े कारखानों में निवेश दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ भारत के आर्थिक और वाणिज्यिक रिश्तों की बुनियाद के पत्थर हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 09, 2018 20:32 IST
Prime Minister Narendra Modi- India TV Paisa

Prime Minister Narendra Modi

नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सैमसंग के विश्‍व के सबसे बड़े मोबाइल फैक्‍ट्री का नोएडा में उद्घाटन किया। उन्‍होंने कहा कि सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम से प्रोत्साहन पाकर भारत दुनिया में दूसरा बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है। पिछले चार साल में मोबाइल फोन बनाने वाले कारखानों की संख्या 2 से बढ़कर 120 पर पहुंच गई है। इस अवसर पर उनके साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन भी मौजूद थे।

मोदी ने कहा कि मोबाइल फोन बनाने वाले कारखानों की संख्या बढ़ने के साथ ही इस क्षेत्र में चार लाख रोजगार पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े कारखानों में निवेश दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ भारत के आर्थिक और वाणिज्यिक रिश्तों की बुनियाद के पत्थर हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को विनिर्माण क्षेत्र में दुनिया का बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवसथाओं में से एक है। इसके साथ ही देश में तेजी से फैलते मध्यम वर्ग की वजह से यहां असीमित संभावनायें भी उपलब्ध हैं।

मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने की हमारी पहल न केवल हमारी आर्थिक नीति का हिस्सा है बल्कि दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिये प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 40 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन है जबकि 32 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement