Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रातों रात यहां का हर आदमी बना करोड़पति, इस वजह से यह भारतीय गांव बना एशिया का सबसे अमीर गांव

रातों रात यहां का हर आदमी बना करोड़पति, इस वजह से यह भारतीय गांव बना एशिया का सबसे अमीर गांव

Written by: Abhishek Shrivastava
Updated : February 10, 2018 16:45 IST
crorepati- India TV Paisa
crorepati

नई दिल्ली। भारत के पूर्वी राज्‍य अरुणाचल प्रदेश में एक गांव के सभी लोग रातों रात करोड़पति बन गए। तवांग जिले का बोमजा गांव एक दिन में एशिया के सबसे अमीर गांवों की लिस्‍ट में श‍ामिल हो गया। बोमजा गांव के प्रत्‍येक निवासी को भारतीय सेना ने जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा वितरित किया, जिसमें प्रत्‍येक गांव वाले को एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिली है।

बोमजा गांव की 200.056 एकड़ जमीन का रक्षा मंत्रालय ने अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण की रकम गुरुवार को अरुणा प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू ने वितरित की। गांव के सभी 31 परिवारों को लगभग 41 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में दिए गए।

मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू ने बताया कि भारतीय सेना ने तवांग गैरीसन में मुख्‍य लोकेशन प्‍लान यूनिट की स्‍थापना के लिए इस जमीन का अधिग्रहण किया है। गांव के एक व्‍यक्ति को सबसे अधिक 6.73 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया। एक अन्‍य व्‍यक्ति को 2.44 करोड़ रुपए मिले, जबकि अन्‍य 29 लोगों में से प्रत्‍येक को 1.09 करोड़ रुपए का चेक दिया गया।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश रेल, एयर, डिजिटल और रोड संपर्क के जरिये विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। तवांग जल्‍द ही रेल संपर्क से जुड़ जाएगा और इस साल के बजट में सेला पास के तहत सुरंग बनाने के लिए धनराशि भी आवंटित की गई है, इससे तवांग के सफर में लगने वाला समय एक घंटे कम हो जाएगा।   

1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद तवांग जिला रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। बोमजा गांव तवांग से 50 किलोमीटर दूर है। भूटान की सीमा से इसकी दूरी मात्र पांच किलोमीटर है। चीन को देखते हुए भारत यहां अपना सैन्य आधार मजूबत कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement