Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का होम लोन होगा महंगा! MCLR में 0.20% की बढ़ोतरी की घोषणा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का होम लोन होगा महंगा! MCLR में 0.20% की बढ़ोतरी की घोषणा

प्रमुख सरकारी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने MCLR में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे बैंकों की तरफ से भी इस तरह के कदम उठाए जाने की आशंका बढ़ गई है। शनिवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उसने अलग-अलग अवधियों के लिए MCLR में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: May 06, 2018 11:20 IST
Bank of Maharastra rises MCLR- India TV Paisa

Bank of Maharastra rises MCLR by 20 basis points 

नई दिल्ली। बैंकों ने कर्ज सस्ता करने के बजाय अब कर्ज महंगा करना शुरू कर दिया है। प्रमुख सरकारी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे बैंकों की तरफ से भी इस तरह के कदम उठाए जाने की आशंका बढ़ गई है। शनिवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उसने अलग-अलग अवधियों के लिए MCLR में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है।

बैंक के मुताबिक सोमवार 7 मई से एक दिन की अवधि के लिए MCLR 8.30 प्रतिशत, एक महीने की अवधि के लिए 8.35 प्रतिशत, तीन महीने की अवधि के लिए 8.45 प्रतिशत, 6 महीने की अवधि के लिए 8.55 प्रतिशत और एक साल की अवधि के लिए 8.75 प्रतिशत लागू होगी। हालांकि बैंक ने बेस रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, बेस रेट को 9.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। बैंक ने पिछले महीने ही बेस रेट को 9.60 प्रतिशत से घटाकर 9.50 प्रतिशत किया था।

Bank of Maharastra rises MCLR

Bank of Maharastra rises MCLR by 20 basis points 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से MCLR में बढ़ोतरी के बाद अब बैंक की तरफ से फ्लोटिंग दरों पर होम लोन लेने वालों को लोन की EMI पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है। इन दरों में बढ़ोतरी के बाद अब होमलोन की दरों में बढ़ोतरी होना तय है। अप्रैल 2016 से देशभर में होमलोन की फ्लोटिंग दरें MCLR के आधार पर तय होने लगी हैं। अगर MCLR में बढ़ोतरी होती है तो होमलोन महंगा होता है और MCLR में कटौती होने पर होमलोन सस्ता होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement