Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत का निर्यात कारोबार अगस्त में 45 फीसदी उछलकर 33.14 अरब डॉलर पर पहुंचा

भारत का निर्यात कारोबार अगस्त में 45 फीसदी उछलकर 33.14 अरब डॉलर पर पहुंचा

अगस्त में आयात 51.47 प्रतिशत बढ़कर 47.01 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो 2020 के इसी महीने में 31.03 अरब अमेरिकी डॉलर था। इस वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान आयात 81.75 प्रतिशत बढ़कर 219.54 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 02, 2021 18:32 IST
भारत का निर्यात अगस्त में 45.17 फीसदी बढ़कर 33.14 अरब डॉलर पर पहुंचा- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

भारत का निर्यात अगस्त में 45.17 फीसदी बढ़कर 33.14 अरब डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से निर्यात के नए आंकड़े जारी किए गए है। देश का निर्यात अगस्त में 45.17 प्रतिशत बढ़कर 33.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में भारत का निर्यात 45.17 प्रतिशत बढ़कर 33.14 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 22.83 अरब डॉलर था। आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल-अगस्त 2021 के दौरान निर्यात 163.67 बिलियन अमरीकी डालर था, जो एक साल पहले इसी अवधि में 98.05 बिलियन अमरीकी डालर से 66.92 प्रतिशत अधिक था।

अगस्त में आयात 51.47 प्रतिशत बढ़कर 47.01 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो 2020 के इसी महीने में 31.03 अरब अमेरिकी डॉलर था। इस वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान आयात 81.75 प्रतिशत बढ़कर 219.54 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। अगस्त 2021 में व्यापार घाटा 13.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

अफगानिस्तान को भारत से चीनी निर्यात फिलहाल लगभग ठप

अफगानिस्तान को भारत का चीनी निर्यात लगभग ठप हो गया है। भारतीय व्यापारियों ने वहां की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऑर्डर रद्द करने की सूचना दी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकार को बेदखल कर दिया और पिछले महीने काबुल पर कब्जा करने के बाद देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। अफगानिस्तान, भारतीय चीनी निर्यात के लिए शीर्ष तीन गंतव्यों में से एक है जहां हर वर्ष लगभग छह-सात लाख टन चीनी का निर्यात किया जाता है। 

व्यापार आंकड़ों के अनुसार, इस महीने समाप्त होने वाले चालू 2020-21 सत्र में अब तक लगभग साढ़े छह लाख टन चीनी का निर्यात किया जा चुका है। चीनी का मौसम अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। खाद्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुबोध कुमार सिंह ने कहा, 'अफगानिस्तान को हमारा चीनी निर्यात वहां की मौजूदा स्थिति के कारण प्रभावित हुआ है। कुछ ऑर्डर रद्द कर दिए गए हैं।' 

उन्होंने कहा कि हालांकि, नई व्यवस्था के तहत सामान्य स्थिति बहाल हो जाने के बाद अफगानिस्तान को चीनी का निर्यात अगले सत्र में फिर से शुरू हो जाना चाहिए। मौजूदा समय में, भारत-अफगानिस्तान व्यापार नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं पाकिस्तान ने भारत से चीनी नहीं खरीदने का फैसला किया है। ब्राजील के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश- भारत, वर्ष 2020-21 के सत्र में अब तक 60 लाख टन से अधिक चीनी का निर्यात कर चुका है। भारत में चालू 2020-21 सत्र में चीनी का उत्पादन 3.1 करोड़ टन रहने का अनुमान है। 

पढ़ें- खुशखबरी! सोने के दाम आज फिर कम हुए, 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी किए गए

पढ़ें- 1000 रुपए निवेश करके शुरु करें सोलर बिजनेस, हर महीने कमाएं 1 लाख रुपए

पढ़ें- बुरी खबर! अब गिफ्ट और कैशबैक वाउचर पर लगेगा 18 फीसदी GST, देखें नया नियम

पढ़ें- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस की चेतावनी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement