Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशी मुद्रा भंडार ने एक बार फ‍िर पार किया 400 अरब का आंकड़ा पार, 2.599 अरब डॉलर की हुई वृद्धि

विदेशी मुद्रा भंडार ने एक बार फ‍िर पार किया 400 अरब का आंकड़ा पार, 2.599 अरब डॉलर की हुई वृद्धि

इससे पिछले सप्ताह के दौरान मुद्रा भंडार में 94.47 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई थी और यह 399.217 अरब डॉलर हो गया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 08, 2019 18:51 IST
forex reserve of india- India TV Paisa
Photo:FOREX RESERVE OF INDIA

forex reserve of india

मुंबई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने एक बार फि‍र 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने में सफलता पाई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 2.599 अरब डॉलर बढ़कर 401.776 अरब डॉलर हो गया।

इससे पिछले सप्‍ताह के दौरान मुद्रा भंडार में 94.47 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई थी और यह 399.217 अरब डॉलर हो गया था। समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान, समग्र भंडार का प्रमुख हिस्‍सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.061 अरब डॉलर बढ़कर 374.060 अरब डॉलर हो गईं।

अमेरिकी डॉलर में व्‍यक्‍त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव के प्रभाव को भी शामिल किया जाता है।

इससे पहले देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार 13 अप्रैल, 2018 को 426.028 अरब डॉलर के आंकड़े को छुआ था। तब से विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी आ रही थी और यह 25 अरब डॉलर घट चुका है।

पिछले कुछ हफ्तों से स्थिर रहे देश के स्‍वर्ण भंडार में भी समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान 48.87 करोड़ डॉलर की वृद्धि देखी गई और यह 23.253 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार भी 30 लाख डॉलर बढ़कर 1.463 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ के साथ देश का भंडार भी 62 लाख डॉलर बढ़कर 2.999 अरब डॉलर हो गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement