Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल-जून के दौरान दुनियाभर में सोने की मांग 8 प्रतिशत बढ़ी, पोलैंड ने खरीदा सबसे ज्‍यादा सोना

अप्रैल-जून के दौरान दुनियाभर में सोने की मांग 8 प्रतिशत बढ़ी, पोलैंड ने खरीदा सबसे ज्‍यादा सोना

ईंट और सिक्कों की मांग में 12 प्रतिशत की कमी देखी गई।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 01, 2019 11:41 IST
Global gold demand rise 8 pc to 1,123 tonne in Apr-Jun- India TV Paisa
Photo:GLOBAL GOLD DEMAND RISE

Global gold demand rise 8 pc to 1,123 tonne in Apr-Jun

मुंबई। केंद्रीय बैंकों की खरीद तथा स्वर्ण आधारित ईटीएफ में निवेश बढ़ने से अप्रैल-जून तिमाही में सोने की वैश्विक मांग आठ प्रतिशत बढ़कर 1,123 टन पर पहुंच गई। विश्व स्वर्ण परिषद की दूसरी तिमाही की गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल की समान तिमाही में सोने की वैश्विक मांग 1,038.80 टन रही थी।

रिपोर्ट के अनुसार, आलोच्य अवधि के दौरान केंद्रीय बैंकों की मांग 67 प्रतिशत बढ़कर 224.40 टन पर पहुंच गई। इस दौरान पोलैंड सोने का सबसे बड़ा खरीदार रहा। उसने आलोच्य तिमाही के दौरान अपने भंडार में 100 टन सोने की वृद्धि की और सोना खरीदने के मामले में रूस को दूसरे स्थान पर खिसका दिया।

इसी तरह कुल निवेश मांग में एक प्रतिशत की तेजी देखी गई। इस दौरान स्वर्ण आधारित ईटीएफ 67.20 टन बढ़कर छह साल के उच्चतम स्तर 2,548 टन पर पहुंच गया। ईंट और सिक्कों की मांग में 12 प्रतिशत की कमी देखी गई। स्वर्ण आभूषणों की मांग दो प्रतिशत बढ़कर 531.70 टन पर पहुंच गई। इसका मुख्य कारण वैवाहिक एवं त्योहारी मौसम के चलते भारतीय बाजार में मांग में तेजी आना रहा। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान सोने की आपूर्ति छह प्रतिशत बढ़कर 1,186.70 टन पर पहुंच गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement