नई दिल्ली। विदेशों में कीमती धातुओं में स्थिरता के बीच स्थानीय ज्वैलर्स की कमजोर मांग की वजह से बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 100 रुपए घटकर 35,780 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक हालांकि चांदी कीमतों में आज तेजी रही। औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से इसका भाव 70 रुपए के उछाल के साथ 42,120 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट रही लेकिन विदेशी बाजारों में पीली धातु की कीमतों में स्थिरिता बनी रही।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1430.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.54 डॉलर प्रति औंस पर थी। निवेशक यूएस फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यूएस फेडरल एक दशक में पहली बार अपनी बेंचमार्क ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100-100 रुपए उछलकर क्रमश: 35,780 रुपए और 35,610 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि गिन्नी का भाव 27,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
चांदी हाजिर का भाव 70 रुपए बढ़कर 42,120 रुपए प्रति किलोग्राम, जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 195 रुपए उछलकर 41,434 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों का भाव लिवाल 85,000 रुपए और बिकवाल 86,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।