Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 11 मई से शुरू होगी गोल्‍ड बांड की बिक्री, RBI ने 4590 रुपए प्रति ग्राम तय किया निर्गम मूल्‍य

11 मई से शुरू होगी गोल्‍ड बांड की बिक्री, RBI ने 4590 रुपए प्रति ग्राम तय किया निर्गम मूल्‍य

भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य में 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है। ऐसे

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 09, 2020 12:27 IST
Gold bond issue price fixed at Rs 4,590 per gram of gold- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Gold bond issue price fixed at Rs 4,590 per gram of gold

नई दिल्‍ली। सरकारी गोल्‍ड बांड की अगली किस्त के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्गम मूल्य 4,590 रुपए प्रति ग्राम तय किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। सॉवरेन गोल्‍ड बांड स्‍कीम 2020-21 की दूसरी श्रृंखला 11 मई 2020 से खुलकर 15 मई 2020 तक अभिदान के लिए खुली रहेगी।

पहली श्रृंखला जारी करते समय गोल्‍ड बांड का निर्गम मूल्य 4,639 रुपए प्रति ग्राम था। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने कहा था कि सरकार 20 अप्रैल से सितंबर तक, छह चरणों में सॉवरेन गोल्‍ड बांड जारी करेगी। भारत सरकार की ओर से ये बांड रिजर्व बैंक जारी करेगा।

भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य में 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्‍ड बांड की कीमत 4,540 रुपए प्रति ग्राम होगी। 

गोल्‍ड बांड पर मिलने वाला ब्‍याज कर योग्‍य होता है। यानि गोल्‍ड बांड पर आपको जितना ब्‍याज मिलेगा उसे आपकी कर योग्‍य आय माना जाएगा। हालांकि, व्‍यक्तिगत निवेशकों के लिए गोल्‍ड बांड को बेचने पर प्राप्‍त होने वाली राशि कर मुक्‍त होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement