Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोने में 252 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट, चांदी में हल्की तेजी

सोने में 252 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट, चांदी में हल्की तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,949 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी का भाव 27.33 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा। आज के वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमत में आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 28, 2020 20:39 IST
gold price up rs 252 per 10 gram- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

gold price up rs 252 per 10 gram

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) रुपया मजबूत होने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 252 रुपये की गिरावट के साथ सोना 52,155 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,407 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 462 रुपये की तेजी के साथ 68,492 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,030 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सर्राफा के अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार होने के बावजूद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 252 रुपये कमजोर रही। रुपये के मजबूत होने से दिन के कारोबार में सोने की तेजी पर अंकुश रहा।’’ विदेशी फंड्स के सतत निवेश और डॉलर के कमजोर होने से शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 43 पैसे की मजबूती के साथ 73.39 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,949 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 27.33 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था। पटेल ने कहा, ‘‘आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताओं के बीच शुक्रवार को विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में सुधार देखने को मिला।’’

विदेशी कीमतों में तेजी का असर वायदा कारोबार मे देखने को मिला। सोना और चांदी की वायदा कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 268 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 15,624 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 617 रुपये अथवा 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,807 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 6,915 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement