Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार लगा सकती है 5 देशों से आयातित रसायन पर डंपिंग रोधी शुल्क, पॉलिएस्टर फाइबर और फिल्म में होता है इस्‍तेमाल

सरकार लगा सकती है 5 देशों से आयातित रसायन पर डंपिंग रोधी शुल्क, पॉलिएस्टर फाइबर और फिल्म में होता है इस्‍तेमाल

डीजीटीआर की अधिसूचना के अनुसार कंपनी ने इसके आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का आग्रह किया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 12, 2019 19:45 IST
Govt may impose anti-dumping duty on a chemical from five countries- India TV Paisa

Govt may impose anti-dumping duty on a chemical from five countries

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार पांच देशों से आयातित रसायन पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकती है। इस रसायन का इस्तेमाल पॉलिएस्टर फाइबर और फिल्म में होता है। वाणिज्य मंत्रालय ने इस रसायन की डंपिंग की जांच शुरू की है।

मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर से मोनो एथेलीन ग्लाइकोल के आयात की जांच शुरू की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने घरेलू उद्योग की ओर से जांच शुरू करने के लिए डीजीटीआर के समक्ष आवेदन किया था।

डीजीटीआर की अधिसूचना के अनुसार कंपनी ने इसके आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का आग्रह किया है। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड ने भी इस आवेदन का समर्थन किया है। एक बयान में कहा गया है कि प्राधिकरण को प्रथम दृष्टया इन देशों से इस रसायन की डंपिंग के पर्याप्त प्रमाण मिले है।

यदि जांच में डंपिंग की पुष्टि हो जाती है तो निदेशालय डंपिंग रोधी शुल्क के बारे में सिफारिश करेगा। जांच जनवरी-सितंबर, 2019 के बीच की गई। निदेशालय 2016-19 के आंकड़ों पर भी गौर करेगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement