Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST collection: अगस्त के मुकाबले सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 9031 करोड़ रुपये बढ़ा

GST collection: अगस्त के मुकाबले सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 9031 करोड़ रुपये बढ़ा

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सरकार का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर 2020 में 95,480 करोड़ रुपये रहा।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : October 01, 2020 17:09 IST
GST collections at Rs 95,480 crore in September 2020- India TV Paisa
Photo:FILE

GST collections at Rs 95,480 crore in September 2020

नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था पर असर के बाद माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन में अब सुधार देखने को मिल रहा है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सरकार का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर 2020 में 95,480 करोड़ रुपये रहा। अगस्त में जीएसटी संग्रह 86,449 करोड़ रुपये रहा था, यानि अगस्त के मुकाबले सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 9031 करोड़ रुपये बढ़ा है।

गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में सितंबर में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है। हालांकि, बीते कई महीनों से सरकार का जीएसटी कलेक्शन उसके निर्धारित लक्ष्य से कम रहा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सितंबर 2020 का जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के कुल जीएसटी संग्रह से चार प्रतिशत अधिक है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सीजीएसटी वसूली 15906 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,741 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, एसजीएसटी 21064 करोड़ रुपये से बढ़कर 23131 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आईजीएसटी से 47,484 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात से 22,442 करोड़ का राजस्व शामिल) का राजस्व हासिल हुआ। इसके अलावा जीएसटी सेस वसूली 7215 करोड़ रुपये से घटकर 7124 करोड़ रुपये (इसमें 788 करोड़ वस्तुओं के आयात पर प्राप्त राजस्व शामिल) पर आ गई है। बता दें कि, अगस्त 2020 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संग्रह में 1 फीसदी की कमी आई थी और यह 86,449 करोड़ रुपये रहा जो जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये के संग्रह से कम था।   

वित्त मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने आईजीएसटी से 21,260 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 16,997 करोड़ रुपये एसजीएसटी का नियमित निपटान किया। सितंबर 2020 में नियमित ​सेलटमेंट के बाद केंद्र और राज्य सरकारों का कुल प्राप्त राजस्व सीजीएसटी के लिए 39,001 करोड़ और एसजीएसटी के लिए 40,128 करोड़ रुपये रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement