Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आधार की मदद से घर बैठे बनेगा लर्निंग लाइसेंस, करवा सकेंगे लाइसेंस रिन्यू!, ये है तरीका

आधार की मदद से घर बैठे बनेगा लर्निंग लाइसेंस, करवा सकेंगे लाइसेंस रिन्यू!, ये है तरीका

आधार कार्ड आपको नया लर्निंग लाइसेंस बनवाने या फिर लाइसेंस रिन्यू (Driving Licence Renew) करवाने में भी मदद करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 06, 2021 12:29 IST
आधार की मदद से घर बैठे...- India TV Paisa

आधार की मदद से घर बैठे बनेगा लर्निंग लाइसेंस, करवा सकेंगे लाइसेंस रिन्यू!, ये है तरीका

भारत में नागरिकों के लिए आधार कार्ड सिर्फ एक अहम दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि यह कई काम आसान बनाने वाली एक जादुई छड़ी भी है। आपको नया सिम कार्ड लेना हो या घर, कार खरीदनी हो या बैंक में खाता खोलना हो, आधार कार्ड आपके सभी काम को आसान बना सकता है। अब यही आधार कार्ड आपको नया लर्निंग लाइसेंस बनवाने या फिर लाइसेंस रिन्यू (Driving Licence Renew) करवाने में भी मदद करेगा। यही नहीं गाड़ी का अस्थाई रजिस्ट्रेशन (Temporary Registration) भी घर बैठे करवा सकते हैं।

आपको बता दें कि परिवहन विभाग प्रत्येक लाइसेंस 20 साल के लिए जारी करता है। अवधि समाप्त होने के बाद आपको अपना लाइसेंस रिन्यू कराना होता है। मौजूदा व्यवस्था काफी पेचीदा है। आपको अपने लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए RTO दफ्तर जाना ही होता है उबाउ सरकारी प्रक्रियाओं को सिलसिला। लेकिन अब आप आधार की मदद आसानी से अपना लाइसेंस रिन्यू करवा सकते हैं। आप घर बैठे आधार ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Authentication) के जरिए इसे रिन्यू करा सकते हैं। इसके साथ ही आप ​डुप्लीकेट लाइसेंस भी प्राप्त कर सकते हैं। 

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

शुरू हुई कॉन्टेक्टलैस सर्विस 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 4 मार्च को आधार वेरिफिकेशन के जरिए कॉन्टैक्टलेस सेवा की शुरुआत की है। सरकार के इस कदम से आरटीओ पर लाइसेंस और आरसी से जुड़ी सेवाओं के लिए आम लोगों को जाने की जरूरत नहीं होगी। अब ये सुविााएं लोगों को घर बैठे मिलेंगी। इससे लोगों का समय बचेगा, साथ ही कोरोना काल में आरटीओ पर अनावश्यक भीड़ भी जमा नहीं होगी।

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

घर बैठे मिलेंगे ये सेवाएं 

  1. लर्निंग लाइसेंस
  2. लाइसेंस को रीन्यू कराना (जिसके लिए ड्राइविंग टेस्ट की जरूरत ना हो)
  3. डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस
  4. ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी में पता बदलना
  5. लाइसेंस में वाहन के श्रेणी को सरेंडर करना
  6. इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट लेना
  7. गाड़ी के अस्थाई रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना
  8. पूरी तरह से बनी बॉडी वाली गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन
  9. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के NOC के लिए किया जाने वाला आवेदन
  10. राजनयिक अधिकारी के मोटर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाने वाला एप्लिकेशन
  11. डिप्लोमेटिक ऑफिसर के मोटर व्हीकल के लिए नए रजिस्ट्रेश मार्क के एसाइनमेंट के लिए आवेदन 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement