Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार के लिए बुरी खबर, IMF ने 2019 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि अनुमान को घटाया

मोदी सरकार के लिए बुरी खबर, IMF ने 2019 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि अनुमान को घटाया

आईएमएफ ने चीन के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 2019 के लिए 6.2 प्रतिशत और 2020 के लिए 6 प्रतिशत किया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: July 23, 2019 19:29 IST
IMF projects slower growth rate for India- India TV Paisa
Photo:IMF PROJECTS SLOWER GROWT

IMF projects slower growth rate for India

वॉशिंगटन। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को 2019 और 2020 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अपने अनुमान को घटाने की घोषणा की है। आईएमएफ ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि का अनुमान 2019 के लिए 0.3 प्रतिशत घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। इसी प्रकार 2020 के लिए भी 0.3 प्रतिशत घटाकर अपने वृद्धि अनुमान को 7.2 प्रतिशत कर दिया है। आईएमएफ ने कहा है कि हालांकि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था बना रहेगा और उसकी वृद्धि दर चीन से अधिक रहेगी।

आईएमएफ ने अपने वर्ल्‍ड इकोनॉमिक अपडेट में कहा है कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था 2019 में 7.0 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, 2020 में इसकी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी। दोनों वर्ष के लिए वृद्धि के अनुमान में 0.3 प्रतिशत की कमी इस बात को दर्शाता है कि घरेलू मांग उम्‍मीद के मुकाबले कमजोर है।

आईएमएफ ने कहा कि चीन में शुल्क वृद्धि के नकारात्मक प्रभाव और कमजोर बाहरी मांग से पहले से संरचनात्मक सुस्ती झेल रही अर्थव्यवस्था पर दबाव और बढ़ेगा। कर्ज पर अत्यधिक निर्भरता को कम करने के लिए चीन को नियामकीय मजबूती की जरूरत होगी। आईएमएफ ने कहा कि नीतिगत समर्थन की वजह से चीन की वृद्धि दर 2019 में 6.2 प्रतिशत और 2020 में 6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 

चिली की राजधानी सान्तियागो में रिपोर्ट जारी करते हुए आईएमएफ की भारतीय मूल की अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि 2019 के लिए वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 3.2 प्रतिशत किया गया है। 2020 के लिए इसे घटाकर 3.5 प्रतिशत किया जा रहा है। गोपीनाथ ने कहा कि यह अप्रैल के हमारे अनुमान से दोनों वर्षों के लिए 0.1 प्रतिशत की कटौती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement