Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लाइफ-टाईम हाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, एक हफ्ते में 1.8 अरब डॉलर का हुआ इजाफा

एक बार फि‍र लाइफ-टाईम हाई पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, एक हफ्ते में 1.8 अरब डॉलर का हुआ इजाफा

30 मार्च को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.828 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ अब तक के उच्‍च स्‍तर 424.361 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : April 06, 2018 20:27 IST
forex reserve - India TV Paisa

forex reserve

 

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फि‍र अपने लाइफ-टाईम हाई पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज बताया कि 30 मार्च को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.828 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ अब तक के उच्‍च स्‍तर 424.361 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पूर्व के हफ्ते में मुद्रा भंडार 1.197 अरब डॉलर बढ़कर 422.532 अरब डॉलर हो गया था।  

इससे पहले 9 फरवरी को मुद्रा भंडार ने 421.914 अरब डॉलर के उच्‍च स्‍तर को छुआ था। इसने पहली बार 8 सितंबर 2017 को 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था, लेकिन तब से इसमें उतार-चढ़ाव जारी है। समीक्षाधीन सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार में प्रमुख भागीदार, 1.823 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 399.118 अरब डॉलर हो गया।

अमेरिकी डॉलर में व्‍यक्‍त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्रा जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर इस पर पड़ता है। केंद्रीय बैंक  ने बताया कि इस हफ्ते देश का स्‍वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 21.614 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा।  

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का विशेष निकासी अधिकारी भी 21 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.544 अरब डॉलर हो गया है। वहीं दूसरी ओर आईएमएफ में देश के मौजूदा भंडार की स्थिति भी 28 लाख डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 2.083 अरब डॉलर हो गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement