Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दुनिया की पांच सबसे सस्‍ती एयरलाइंस में शामिल हुई इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस, सबसे सस्‍ती है एयर एशिया एक्‍स

दुनिया की पांच सबसे सस्‍ती एयरलाइंस में शामिल हुई इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस, सबसे सस्‍ती है एयर एशिया एक्‍स

किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली इंडिगो तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस अंतरराष्ट्रीय संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने वाली दुनिया की शीर्ष पांच सस्ती एयरलाइंस में शामिल हैं।

Edited by: Manish Mishra
Updated : May 27, 2018 15:56 IST
Indigo- India TV Paisa

Indigo

नई दिल्ली। किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली इंडिगो तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस अंतरराष्ट्रीय संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने वाली दुनिया की शीर्ष पांच सस्ती एयरलाइंस में शामिल हैं। ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया की पूर्ण अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस सूची में दूसरे तथा इंडिगो पांचवें स्थान पर है। सूची में दो अन्य भारतीय एयरलाइंस भी शामिल हैं। इसमें जेट एयरपेज 12वें तथा उसके बाद एयर इंडिया 13वें स्थान पर है। यह रिपोर्ट मेलबर्न की यात्रा नियोजन साइट रोम 2 रियो ने तैयार की है।

रिपोर्ट में प्रति किलोमीटर औसत लागत के आधार पर विभिन्न महाद्वीपों की 200 बड़ी एयरलाइंस की तुलना की गयी है। एयर एशिया एक्स शीर्ष पायदान पर है।

मुख्य रूप से खाड़ी देशों तथा सिंगापुर को जोड़ने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की औसत लागत 0.08 डॉलर प्रति किलोमीटर तथा इंडिगो की 0.10 डॉलर प्रति किलोमीटर है। इंडिगो भारतीय शहरों को खाड़ी देशों के अलावा बैंकॉक, कोलंबो तथा काठमांडू को जोड़ती है। सूची में सबसे ऊपर एयर एशिया एक्स की औसत लागत 0.078 डॉलर प्रति लागत है।

रोम 2 रियो की वेबसाइट पर उपलब्ध इस साल के पहले दो महीनों में इकोनॉमी श्रेणी के हवाई किरायों के आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट को इसी महीने जारी किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पांच सस्ती एयरलाइंस में चार एशिया की हैं।

इंडोनेशिया एयर एशिया तथा प्राइमेरा एयर अन्य दो एयलाइंस हैं जो शीर्ष पांच में शामिल हैं। इसके अलावा एतिहाद, रेयानएयर, क्वांटास, वाओ एयर तथा वर्जिन आस्ट्रेलिया शीर्ष 10 किफायती एयरलाइंस में शामिल हैं। शीर्ष 10 में ब्रिटेन या अमेरिका का एक भी एयरलाइंस शामिल नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement