Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2 महीने से कम समय में Amazon के जेफ बेजोस की संपत्ति 25 अरब डॉलर बढ़ी, मुकेश अंबानी की कमाई में कमी

2 महीने से कम समय में Amazon के जेफ बेजोस की संपत्ति 25 अरब डॉलर बढ़ी, मुकेश अंबानी की कमाई में कमी

मुकेश अंबानी की संपत्ति 48.2 करोड़ डॉलर यानि 3133 करोड़ रुपए घटी है। हालांकि संपत्ति में कमी के बावजूद मुकेश अंबानी दुनिया के 19वें अमीर व्यक्ति बने हुए हैं

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : February 22, 2018 13:19 IST
Jeff Bezos- India TV Paisa
Jeff Bezos net worth rose USD 25 billion in 2018 so far

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक अमेरिकी कारोबारी जेफ बेजोस की कमाई में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की कमाई की जानकारी देने वाले इंडेक्स ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक 2018 में अबतक जेफ बेजोस की संपत्ति लगभग 24.7 अरब डॉलर बड़ चुकी है, भारतीय करेंसी रुपए में बात करें तो यह रकम लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बैठती है।

ये हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर

इंडेक्स के मुताबिक कुल 124 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं, दूसरे नंबर पर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स हैं जिनकी संपत्ति 91.6 अरब डॉलर है। तीसरे नंबर पर 86.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिकी निवेशक वॉरेन बुफे, चौथे नंबर पर फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग और पांचवें नंबर पर स्पेन के टैक्सटाइल कारोबारी अमेंशियो ऑर्टेगा हैं।

चीन के सबसे अमीर व्यक्ति की कमाई भी बढ़ी

2018 में सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले जेफ बेजोस ही हैं, उनके बाद सबसे ज्यादा फायदा दुनिया के 6ठे अमीर व्यक्ति मैक्सिको के कार्लोस स्लिम को हुआ है, उन्होंने 2018 में अबतक 5.14 अरब डॉलर यानि करीब 33410 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलिबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा की संपत्ति में 2018 के दौरान 2.51 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 48 अरब डॉलर हो गई है।

मुकेश अंबानी की संपत्ति घटी

2018 में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को अबतक कमाई की जगह नुकसान उठाना पड़ा है। इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 48.2 करोड़ डॉलर यानि 3133 करोड़ रुपए घटी है। हालांकि संपत्ति में कमी के बावजूद मुकेश अंबानी दुनिया के 19वें अमीर व्यक्ति बने हुए हैं, उनकी कुल संपत्ति 39.8 अरब डॉलर यानि 2.58 लाख करोड़ रुपए दर्ज की गई है।

अमेरिका में है दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति

आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति अमेरिका में हैं और दूसरे नंबर पर दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीन का नाम है, तीसरे नंबर पर जर्मनी और चौथे नंबर पर भारत है। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कुल 565, चीन में 319, जर्मनी में 114 और भारत में 101 अरबपति हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement