Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. JSW स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन जुलाई में पांच प्रतिशत घटकर रहा 12.46 लाख टन

JSW स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन जुलाई में पांच प्रतिशत घटकर रहा 12.46 लाख टन

जुलाई माह में कारखानों की क्षमता का औसतन 83 प्रतिशत इस्तेमाल हुआ वहीं जून 2020 में यह 76 प्रतिशत ही रहा था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 11, 2020 12:57 IST
JSW Steel crude steel output falls 5 pc to 12.46 LT in July- India TV Paisa
Photo:THE ECONOMICS TIMES

JSW Steel crude steel output falls 5 pc to 12.46 LT in July

नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू स्टील ने मंगलवार को कहा जुलाई माह के दौरान उसके कारखानों में 12.46 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया गया। एक साल पहले इसी माह में हुए उत्पादन की तुलना में इसमें पांच प्रतिशत की गिरावट आई है।

कंपनी ने यहां जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई 2019 में उसने 13.17 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। हालांकि, माह दर माह उत्पादन के आधार पर जुलाई के उत्पादन में सुधार दर्ज किया गया है। कंपनी ने कहा कि माह दर माह आधार पर जुलाई माह में कच्चे इस्पात का उत्पादन जून के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़कर 12.46 लाख टन पर पहुंच गया।

जुलाई माह में कारखानों की क्षमता का औसतन 83 प्रतिशत इस्तेमाल हुआ वहीं जून 2020 में यह 76 प्रतिशत ही रहा था। जुलाई 2020 में इस्पात चादर के बंडलों का उत्पादन 9.40 लाख टन रहा, जो कि एक साल पहले इसी माह के उत्पादन 9.08 लाख टन के मुकाबले 3.5 प्रतिशत अधिक रहा। वहीं तार, छड़ जैसे लंबे इस्पात उत्पादों का उत्पादन 24 प्रतिशत घटकर 2.40 लाख टन रह गया।

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड 12 अरब डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू समूह की अग्रणी कंपनी है। जेएसडब्ल्यू समूह का कारोबार इस्पात के अलावा बिजली, अवसंरचना, सीमेंट और खेलकूद के क्षेत्र में फैला हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement