
Steel Strips Wheels bags orders worth EUR 429,000 from EU
नई दिल्ली। वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे यूरोपीय संघ (ईयू) के ट्रेलर वाहन बाजार से 70,000 पहियों के लिए 4,29,000 यूरो (करीब 3.75 करोड़ रुपए) का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।
शेयर बाजारों को भेजी गई नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसे यूरोप से 4,29,000 यूरो का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा है कि उसे यूरोपीय संघ के ट्रेलर वाहन बाजार से 70 हजार पहियों का निर्यात ऑर्डर प्राप्त हुआ है। यह आर्डर कंपनी को सितंबर और अक्टूबर में पूरा करना है। यह उत्पादन कंपनी के चेन्नई संयंत्र में होगा।
कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में उसे इसी प्रकार के और आर्डर मिलने की उम्मीद है। बाजार अब सामान्य होने की तरफ बढ़ रहे हैं। इससे कंपनी के चेन्नई स्टील व्हील्स प्लांट में उत्पादन गतिविधियां बढ़ाने में मदद मिलेगी।