Friday, May 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगले हफ्ते क्या रहेगी शेयर बाजार की दिशा, जानिये एक्सपर्ट्स की राय

अगले हफ्ते क्या रहेगी शेयर बाजार की दिशा, जानिये एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स के मुताबिक टीकाकरण की रफ्तार उत्साहजनक है। इससे उम्मीद बंधती है कि राज्यों द्वारा अंकुशों में और ढील दी जा सकती है। हालांकि, कोविड के नए वेरिएंट से चिंताएं भी बनी हुई हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: June 27, 2021 14:49 IST
शेयर बाजार पर...- India TV Paisa
Photo:PTI

शेयर बाजार पर एक्सपर्ट्स की राय

नई दिल्ली। बीता हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिये कमाई वाला रहा था। इस बार भी कमाई होगी या नुकसान ये घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े आर्थिक आंकड़े, देश में टीकाकरण की रफ्तार और विदेशी बाजारों के रुख से तय होगा। बाजार के जानकारों का अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजारों की दिशा यहीं संकेत तय करेंगे। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन संकेतों के साथ ही बाजार की निगाह मानसून की प्रगति पर भी रहेगी। 

क्या है बाजार के जानकारों की राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह नए माह की भी शुरुआत हो रही है। ऐसे में बाजार भागीदारों की निगाह उच्च चक्रीय संकेतकों मसलन वाहन बिक्री तथा विनिर्माण पीएमआई के आंकड़ों पर रहेगी। साथ ही मानसून की प्रगति पर भी सभी की निगाह रहेगी।’’ मिश्रा ने कहा कि टीकाकरण की रफ्तार उत्साहजनक है। इससे उम्मीद बंधती है कि राज्यों द्वारा अंकुशों में और ढील दी जा सकती है। हालांकि, कोविड के नए वेरिएंट से ये योजनाएं पटरी से उतर सकती हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार की निगाह वैश्विक घटनाक्रमों पर रहेगी। घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की निगाह पीएमआई आंकड़ों पर रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार भागीदारों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों, विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी। सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी शोध प्रमुख निराली शाह ने कहा कि घरेलू बाजार की दिशा वैश्विक बाजारों के रुख से तय होगी। जून माह के वाहन बिक्री के आंकड़े भी महत्वूपर्ण रहेंगे, क्योंकि इनसे जमीनी स्तर पर धारणा में सुधार का पता चलेगा। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में निवेशकों की निगाह संक्रमण के आंकड़ों, टीकाकरण की रफ्तार और मानसून की प्रगति पर निर्भर करेगी।’’ बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 580.59 अंक या 1.10 प्रतिशत के लाभ में रहा। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली से कुल्लू का सफर घटकर होगा 7 घंटे का, सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल कीमतों में थम नहीं रही बढ़त, जानिये आज कितने बढ़ गये भाव

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement