Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Mother Dairy ने किया फास्‍ट फूड रेस्‍टॉरेंट सेगमेंट में प्रवेश, कैफे डिलाइट नाम से खोला नोएडा में पहला रेस्‍टॉरेंट

Mother Dairy ने किया फास्‍ट फूड रेस्‍टॉरेंट सेगमेंट में प्रवेश, कैफे डिलाइट नाम से खोला नोएडा में पहला रेस्‍टॉरेंट

Mother Dairy ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पहला कैफे डिलाइट नोएडा के सेक्टर-एक में खोला गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 17, 2020 18:14 IST
Mother Dairy enters fast food restaurant segment- India TV Paisa

Mother Dairy enters fast food restaurant segment

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने फास्टफूड रेस्‍टॉरेंट श्रृंखला में प्रवेश किया है। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में कैफे डिलाइट नाम से ऐसा पहला रेस्‍टॉरेंट खोला है। कंपनी की योजना अगले एक साल में दिल्ली-एनसीआर में इनकी संख्या बढ़ाकर 60 करने की है।

मदर डेयरी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पहला कैफे डिलाइट नोएडा के सेक्टर-एक में खोला गया है। इसका उद्घाटन पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बाल्यान ने शुक्रवार को किया। इस रेस्‍टॉरेंट में लोगों को बैठ के खाने (डाइन इन) की सुविधा के साथसाथ टेक-अवे की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

इस मौके पर बाल्यान ने कहा कि मदर डेयरी उन कुछ संस्थानों में से एक है जो शहरी ग्राहकों और ग्रामीण किसानों के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में सजगता से काम करते हैं।  इस तरह के रेस्‍टॉरेंट खोलने से जहां लोगों को अच्छी गुणवत्ता का खाना मिलेगा। वहीं कृषि उत्पादों की खपत के लिए नए विकल्प भी खुलेंगे।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement