Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय रेलवे ने की नई ट्रेनों की घोषणा, यूपी के यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

भारतीय रेलवे ने की नई ट्रेनों की घोषणा, यूपी के यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

पूर्वोत्तर रेलवे ने कई नई स्पेशन ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। रेलवे के इस फैसले के बाद यूपी के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। अब कई रुट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 10, 2021 23:17 IST
भारतीय रेलवे ने की नई ट्रेनों की घोषणा, यूपी के यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा- India TV Paisa
Photo:@RAILMININDIA

भारतीय रेलवे ने की नई ट्रेनों की घोषणा, यूपी के यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर रेलवे ने कई नई स्पेशन ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। रेलवे के इस फैसले के बाद यूपी के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। अब कई रुट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि प्रयागराज स्थित गंगा, जमुना एवं सरस्वती के पावन संगम तट पर माघ मेला के प्रमुख स्नान के अवसर पर तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मेला विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

नई स्पेशन ट्रेनों की पूरी लिस्ट, रुट सहित

  1. मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 05153 दिनांक 10,15,26 फरवरी, 2021 एवं 10 मार्च को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 22.30 बजे, कछवां रोड से 23.07 बजे, माधोसिंह से 23.25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.42 बजे, दूसरे दिन हंडिया खास से 00.52 बजे, झूंसी से 01.45 बजे छुटकर प्रात: 02:30 पर प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी।
  2. मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 05152 दिनांक 11,16,27 फरवरी एवं 21 मार्च को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 11.00 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 11.25 बजे, हंडिया खास से 12.50 बजे, ज्ञानपुर रोड़ से 12.27 बजे, माधोसिंह से 12.42 बजे, कछवां रोड से 13.02 बजे छूटकर 14.20 बजे मंडुवाडीह स्टेशन  पहुंचेगी। 
  3. मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 05151 दिनांक 11,16,27 फरवरी 11 मार्च को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 06.00 बजे, कुछवां रोड से 06.40 बजे, माधोसिंह से 07.13 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07.40 बजे, हंडिया खास से 08.32 बजे, सैदाबाद से 08.48 बजे, झूंसी से 09.35 बजे छुटकर 10.30 पर प्रयागराज रामबाग स्टेशन  पहुंचेगी। 
  4. मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 05154 दिनांक 11,16,27 फरवरी एवं 11 मार्च को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 07.20 बेज प्रस्थान कर झूंसी से 07.55, सैदाबाद से 08.10 बजे, हंडिया खास से 08.22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.20 बजे, माधोसिंह से 09.45 बजे, कछवां रोड से 10.00 बजे छूटकर 10.50 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचेगी। 
  5. मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 05155 दिनांक 10 फरवरी को भटनी जं से 20.00 बजे प्रस्थान कर सलेमपुर से 20.14 बजे, बेल्थरारोड से 20.40 बजे, किरिहरापुर से 21.02 बजे, मऊ से 21.35 बजे, दुल्लहपुर से 21.57 बजे, जखनियां से 22.10 बजे , सादात से 22.28 बजे, औड़ीहार से 22.54 बजे, सारनाथ से 23.22 बजे दुसरे दिन वाराणसी सिटी से 00.10 बजे, वाराणसी जं से 00.40 बजे, मंडुवाडीह से 01.00 बजे, माधोसिंह से 01.50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 02.07 बजे, हंडिया खास से 02.52 बजे, झूंसी से 03.35 बजे छुटकर प्रात 04.05 पर प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी।
  6. मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 05156 दिनांक 11 फरवरी को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 09.00 बजे प्रस्थान कर झंसी से 09.25 बजे, हंडिया खास से 09.50 बजे, ज्ञानपुर रोड़ से 10.17 बजे, माधोसिंह से 10.45 बजे, मंडुवाडीह से 11.40 बजे, वाराणसी जं से 12.10 बजे, वाराणसी सिटी से 12.30 बजे, सारनाथ से 12.42 बजे, औड़ीहार से 13.05, सादात से 13.30 बजे, जखनियां से 13.47 बजे, दुल्लहपुर से 13.57 बजे, मऊ से 14.30 बजे, किरिहरापुर से 15.07 बजे, बेल्थरारोड से 15.26 बजे, सलेमपुर से 15.49 बजे प्रस्थान कर 16.00 बजे भटनी जं स्टेशन पहुंचेगी। 
  7. मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 05157 10 फरवरी को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरी से 16.10 बजे, देवरिया सदर से 16.35 बजे, भटनी से 17.00 बजे, सलेमपुर से 17.14 बजे , बेल्थरारोड से 17.42 बजे, किरिहरापुर से 18.00 बजे, मऊ से 18.25 बजे, दुल्लहपुर से 18.44 बजे, जखनियां से 18.54, सादात से 19.07 बजे, औड़ीहार से 19.40 बजे, सारनाथ से 20.02 बजे, वाराणसी सिटी से 20.15 बजे, वाराणसी जं से 20.35 बजे, मंडुवाडीह से 20.50 बजे, माधोसिंह से 21.38 बजे, ज्ञानपुर रोड से 22.27 बजे, हंडिया खास से 23.00 बजे, झूंसी से 24.00 बजे छुटकर दूसरे दिन प्रात 03.30 पर प्रयागरोज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी। 
  8. मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 05158 दिनांक 11 फरवरी को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 05.20 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 05.45 बजे, हंडिया खास से 06.32 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07.12 बजे, माधोसिंह से 07.30 बजे, मंडुवाडीह से 08.15 बजे, वाराणसी जं से 08.40 बजे, वाराणसी सिटी से 08.55 बजे, सारनाथ से 09.07 बजे, औड़ीहार से 09.30 बजे, सादात से 10.05 बजे, जखनियां से 10.18 बजे, दुल्लहपुर से 18.44 बजे, मऊ से 10.55 बजे, किरिहरापुर से 11.32 बजे, बेल्थरारोड से 12.04 बजे, सलेमपुर से 12.32 बजे, भटनी से 12.55 बजे, देवरिया सदर से 13.25 बजे तथा चौरीचौरा से 13.47 बजे प्रस्थान कर 14.30 पर गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। 

पढ़ें- अगर आपका भी कटा है चालान तो आपके लिए आई खुशखबरी!

पढ़ें- Maruti Swift, Vitara Brezza, Swift Dzire सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

पढ़ें- पाकिस्तान में आज Gold के रेट, भारत के मुकाबले जानें पाकिस्तान में कितनी कीमत

पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi के 2000 रुपए पाने के लिए जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन, देखें तरीका

पढ़ें- कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में 7.7 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement