Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोल इंडिया, ओएनजीसी और जम्मू कश्मीर बैंक ने जारी किये तिमाही नतीजे, जानिये कैसा रहा प्रदर्शन

कोल इंडिया, ओएनजीसी और जम्मू कश्मीर बैंक ने जारी किये तिमाही नतीजे, जानिये कैसा रहा प्रदर्शन

ओएनजीसी का दूसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 18,347.73 करोड़ रुपये रहा, वहीं कोल इंडिया को तिमाही के दौरान 2,936 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 12, 2021 21:12 IST
ओएनजीसी ने Q2 में दर्ज...- India TV Paisa
Photo:ONGC

ओएनजीसी ने Q2 में दर्ज किया रिकॉर्ड मुनाफा

नई दिल्ली। शुक्रवार को कोल इंडिया, ओएनजीसी और जम्मू कश्मीर बैंक ने तिमाही नतीजे जारी किये हैं। ओएनजीसी ने जानकारी दी है कि तिमाही के दौरान कंपनी ने किसी भी सरकारी कंपनी के मुकाबले सबसे अधिक तिमाही मुनाफा दर्ज किया है। वहीं जम्मू एंड कश्मीर का मुनाफा दोगुना हुआ है। हालांकि कोल इंडिया का लाभ स्थिर रहा है। जानिये क्या रहे कंपनियों के तिमाही प्रदर्शन 

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसने किसी भी भारतीय कंपनी के मुकाबले सर्वाधिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी ने कहा कि निचले कर की व्यवस्था को अपनाने की वजह से उसे एकबारगी कर लाभ हुआ है, जिससे उसका मुनाफा ऊंचाई पर पहुंच गया है। ओएनजीसी ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर के दौरान उसका शुद्ध लाभ 18,347.73 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,757.77 करोड़ रुपये था। यह देश में किसी भी कंपनी का अब तक का सर्वाधिक तिमाही शुद्ध लाभ है। गौरतलब है कि कंपनी ने पूरे 2020-21 वित्त वर्ष में 11,246.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इससे पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने जनवरी-मार्च 2013 में 14,512.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में ओएनजीसी ने 22,682.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,254.35 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में तेल की ऊंची कीमतों और 8,541 करोड़ रुपये के एकमुश्त कर लाभ के चलते शुद्ध लाभ अधिक रहा। 

कोल इंडिया
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) का 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,936.91 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,948.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 23,291.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,153.07 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान एकीकृत आधार पर कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 20,424.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,177.82 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का उत्पादन बढ़कर 12.58 करोड़ टन रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 11.49 करोड़ टन था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का उठाव 13.43 करोड़ टन से बढ़कर 14.74 करोड़ टन पर पहुंच गया। 

जम्मू-कश्मीर बैंक
सार्वजनिक क्षेत्र के जम्मू-कश्मीर बैंक का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 111.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 43.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,201.26 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,194.47 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधान घटकर 192.68 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 324.92 करोड़ रुपये था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement